BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जिन्हें पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। खास बात यह है कि इन युवा खिलाड़ियों ने IPL में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके कारण इन्हें मौका दिया गया है। इनमें सबसे चर्चित नाम है Mayank Yadav का, जिन्हें पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। इसके साथ ही KKR के स्पिनर Varun Chakravarthy की टीम में वापसी हो रही है, जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर थे। टीम की कप्तानी Suryakumar Yadav करेंगे, जबकि Shubman Gill, Rishabh Pant और Jaiswal को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
India और Bangladesh के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 6, 9 और 12 अक्टूबर को खेली जाएगी। इस बार भारतीय टीम युवा प्रतिभाओं को आज़माने का प्रयास कर रही है, ताकि आने वाले समय में मजबूत स्क्वाड तैयार किए जा सकें। सबसे चर्चित चेहरों में से एक मयंक यादव हैं, जो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हैं। मयंक ने आईपीएल में लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है, जिससे वे काफी सुर्खियों में रहे थे।
इस सीरीज में मयंक के अलावा दो और नए खिलाड़ियों, Nitish Reddy और Harshit Rana को भी टीम में मौका मिला है। ये दोनों खिलाड़ी भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा, रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है, जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे माने जा रहे हैं।
वरुण चक्रवर्ती की वापसी भी इस सीरीज में अहम मानी जा रही है। वरुण ने इस साल के आईपीएल में 15 मैचों में 21 विकेट लिए थे। उनकी गेंदबाजी विशेषकर घरेलू मैदानों पर बेहद कारगर रही है, जो उन्हें फिर से टीम में वापस लाने का कारण बनी। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, लेकिन इस बार टीम में उप-कप्तान का नाम घोषित नहीं किया गया है। पिछले कुछ सीरीज में शुभमन गिल को उप-कप्तान के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन उन्हें इस बार आराम दिया गया है। माना जा रहा है कि शुभमन को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिट और तैयार रखने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है।
India की T-20 Squad:
1. Suryakumar Yadav (Captain)
2. Abhishek Sharma
3. Sanju Samson
4. Rinku Singh
5. Hardik Pandya
6. Riyan Parag
7. Nitish Kumar Reddy
8. Shivam Dube
9. Washington Sundar
10. Ravi Bishnoi
11. Varun Chakravarthy
12. Jitesh Sharma
13. Arshdeep Singh
14. Harshit Rana
15. Mayank Yadav