HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मणिमहेश यात्रा पर रोक, आज से सिर्फ हेलिटैक्सी में शिव भक्तों को जाने की परमिशन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

भरमौर : उत्तरभारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर प्रशासन ने फिलहाल रोक लगा दी है। गुरुवार को बादल फटने व बारिश से हड़सर मार्ग पर हुए नुकसान के बाद अब प्रशासन की ओर से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही यात्री जा पाएंगे। हालांकि 12 अगस्त से आरंभ हो रही हेलिटैक्सी ...

विस्तार से पढ़ें:

भरमौर : उत्तरभारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर प्रशासन ने फिलहाल रोक लगा दी है। गुरुवार को बादल फटने व बारिश से हड़सर मार्ग पर हुए नुकसान के बाद अब प्रशासन की ओर से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही यात्री जा पाएंगे। हालांकि 12 अगस्त से आरंभ हो रही हेलिटैक्सी सेवा के जरिए लोग यात्रा पर जा सकेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अभी तक यात्री अपने रिस्क पर ही यात्रा कर रहे है, अधिकारिक तौर पर यात्रा 19 अगस्त से आरंभ हो रही है।

गुरुवार को मणिमहेश की राह में हड़सर रोड पर बादल फटने से सडक़ को पहुंचे नुकसान के मद्देनजर आगामी आदेशों तक श्रद्धालु मणिमहेश की ओर पैदल रुख नहीं कर पाएंगे। प्रशासन ने दो टूक कहा है कि कोई भी व्यक्ति भरमौर से आगे पैदल नहीं जा पाएगा। प्रशासन की ओर से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही यात्रियों को मणिमहेश की ओर पैदल जाने की अनुमति होगी।

उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर यात्रियों से भी बिना क्लीयरेंस के मणिमहेश की ओर पैदल आवाजाही न करने की अपील की है।