रिकांगपिओ : विनाशी, दीपिका व स्नेहा के बाद किन्नौर की एक और महिला मुक्केबाज कशिश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किया है। कशिश, किन्नौर के चांसू गांव की रहने वाली है।
कशिश का प्रशिक्षण सांगला बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर कोच ओपिन्दर नेगी के अधीन हुआ है। इससे पहले कशिश ने राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वर्ण तथा तीन रजत पदक हासिल किए है। कोच ओपिंदर नेगी ने कहा कि कशिश का चयन सर्बिया में आयोजित वोज्रोदिना यूथ इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ था।
कशिश ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक हासिल कर देश, प्रदेश व जिला का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए कोच ओपिन्दर नेगी के किन्नौर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक़, जेएसडब्लु प्रमुख कौशिक ,सीएसआर प्रमुख डेविड व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया है।