HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बहारा विश्वविद्यालय ने इंजीनियर दिवस मनाकर समाज को दिया एक संदेश

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

सोलन : जिले के प्रतिष्ठित संस्थान बहारा विश्वविद्यालय द्वारा इंजीनियर दिवस मनाया गया जिसमें मुख्यतिथि के तौर पर एसडीएम कंडाघाट विकास सूद ने शिरकत की। यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ रिबन काट कर किया गया । इस दौरान विश्वविद्यालय ...

विस्तार से पढ़ें:

सोलन : जिले के प्रतिष्ठित संस्थान बहारा विश्वविद्यालय द्वारा इंजीनियर दिवस मनाया गया जिसमें मुख्यतिथि के तौर पर एसडीएम कंडाघाट विकास सूद ने शिरकत की। यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ रिबन काट कर किया गया ।

इस दौरान विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाकर उसके बारे में मुख्यतिथि को अवगत करवाया । इसके अलावा इंजीनियर विभाग में छात्रों द्वारा डिबेट प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आशीष कौशल, विजय और शिवम की टीम ने प्रथम स्थान और ऐश्वर्या, प्रतिभा और सुमित की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। डिबेट प्रतियोगिता में अक्षित और अभिषेक ने प्रथम स्थान और रैहन और अक्षित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में छात्रों  द्वारा नाटी और लद्दाखी नृत्य भी प्रस्तुत किया। इसमें मॉडल स्कूल शोघी के बच्चे भी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को कुलपति द्वारा सम्मानित भी किया गया।

बहारा विश्वविद्यालय ने इंजीनियर दिवस मनाकर समाज को दिया एक संदेश

कुलपति विजय कुमार शर्मा ने सभी को इंजीनियर दिवस की बधाई दी और कहा कि आजकल के बच्चों में इंजीनियरिंग का उत्साह काफ़ी कम होता दिख रहा है वो ठीक बात नहीं है । उन्होंने रामायण के राम सेतु और महाभारत के सुदर्शन चक्र का उदाहरण देकर समझाया कि हमारी टेक्नोलॉजी वर्षों पुरानी है।

उन्होंने बताया कि इस दिवस का आयोजन भारत के महान इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया के योगदान को सम्मान देने के लिए किया जाता है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार विनीत कुमार इंजीनियरिंग के डीन एस सी शर्मा विभागाध्यक्ष, डा प्रियंका और इंजीनियरिंग विभाग के सभी प्राध्यापक तथा छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।