HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

बद्दी पुलिस ने इस वर्ष अवैध खनन में लगे 135 वाहन किए जब्त, 21 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

बद्दी : जिला पुलिस बद्दी ने इस वर्ष अवैध खनन माफिया पर ताबडतोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने इस बार 135 खनन माफिया के वाहनों के चालान काटे हैं और उनसे करीब 21 लाख से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला है। पुलिस की इस कार्रवाई के कारण खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। बद्दी के एसपी मोहित चावला ने कहा कि खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जो भी अवैध खनन में पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा कि बद्दी जिला पुलिस ने जीरो टॉलरेंस द्वारा खनन माफिया के ऊपर पूरा साल नकेल कसी है। आने वाले समय में भी अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। चावला ने कहा कि पुलिस जिला बद्दी ने खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए वर्ष 2023 में बीबीएन पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कुल 135 वाहनों (पोकलेन, जेसीबी, टिप्पर, ट्रैक्टर) को अवैध खनन करते हुए पकड़ कर सीज किया तथा इन वाहनों का खनन अधिनियम के अंतर्गत कुल 21,46,300 रुपये जुर्माना किया गया जबकि गत वर्ष इस समय तक कुल 90 चालान कर 16,32,500 रुपये जुर्माना वसूला गया था जिसमे एक अभियोग पंजीकृत किया गया था। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कार्रवाई में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इसके अतिरिक्त अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस थाना बरोटीवाला में 2 तथा पुलिस थाना नालागढ़ व बद्दी में एक-एक अभियोग अवैध खनन अधिनियम के अधीन पंजीकृत किए गए हैं। मोहित चावला ने कहा कि खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए बद्दी पुलिस द्वारा समय-समय पर समस्त पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में खनन गतिविधियों को लेकर पूर्णतः सतर्कता बरतने व अवैध खनन करने वालों की शिकायत और सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे । बद्दी पुलिस जिले में खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के लिए माइनिंग एवं डिटेक्टिव सेल का गठन किया गया है। पुलिस जिला बद्दी की पंचायतों के प्रधानों से सम्पर्क कर खनन करने वालों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति से कार्रवाई करने बारे निर्देश दिए गए थे। उन्होंने जनता से भी अपील की कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए पुलिस का सहयोग करें ।