HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बद्दी पुलिस द्वारा छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों एवं यातायात नियमों के बारे में किया गया जागरूक

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

बद्दी : बद्दी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रमेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी, राकेश रॉय, प्रभारी पुलिस थाना बद्दी व प्रभारी यातायात बद्दी द्वारा छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों एवं यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने उपस्थित छात्रों को अवगत कराया कि नशा एक धीमा ज़हर ...

विस्तार से पढ़ें:

बद्दी : बद्दी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रमेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी, राकेश रॉय, प्रभारी पुलिस थाना बद्दी व प्रभारी यातायात बद्दी द्वारा छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों एवं यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने उपस्थित छात्रों को अवगत कराया कि नशा एक धीमा ज़हर है जिसके सेवन से लोगों का जीवन अंधकार में डूब रहा है।

आज की युवा पीढ़ी नशीले पदार्थों का सेवन करके स्वयं को पथभ्रष्ट कर रही है। नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अधिकतर अपराधों में बढ़ोतरी का एक मुख्य कारण नशे के बढ़ते सेवन को ही माना गया है। इसी के तहत हिमाचल पुलिस द्वारा “ड्रग फ्री हिमाचल” ऐप को भी लॉन्च किया गया था। उन्होंने इस दौरान हिमाचल पुलिस द्वारा चलाए गए एक अभियान  “प्रधाव्” की चर्चा भी की जिसका उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग से लड़ने के लिए युवाओं के विचारों को एकत्रित करना था।

उन्होंने युवाओं से नशे के दुष्प्रभावों को समझते हुए नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने यातायात को लेकर विभिन्न नियमों के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया और उन्हें यातायात के नियमों की पालना करने की अपील की।