HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बद्दी : फाइनेंस कंपनी ने की लाखों की ठगी, पंजाब से एक आरोपी गिरफ्तार

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

सोलन : जिले के बद्दी में एक फाइनेंस कंपनी ने निवेशकों से लाखों रुपये की ठगी की है। लोगों का आरोप है कि दो साल पहले यहां खुली सहर्ष निधि कंपनी ने उन्हें पैसा जमा कराने पर साल में छह फीसदी ब्याज देने की बात कही। इसके अलावा 40 दिन ...

विस्तार से पढ़ें:

सोलन : जिले के बद्दी में एक फाइनेंस कंपनी ने निवेशकों से लाखों रुपये की ठगी की है। लोगों का आरोप है कि दो साल पहले यहां खुली सहर्ष निधि कंपनी ने उन्हें पैसा जमा कराने पर साल में छह फीसदी ब्याज देने की बात कही। इसके अलावा 40 दिन तक आरडी जमा करने पर 10 हजार रुपये तक लोन देने का भी झांसा दिया। 31 लोगों ने पैसा निवेश किया, लेकिन कंपनी चलाने वाले 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने पंजाब के खरड़ से एक आरोपी संचालक अतुल शर्मा को गिरफ्तार किया है।

बद्दी के थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि पुलिस ने ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति बलजिंद्र और अन्य लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार बद्दी के दावत चौक के समीप बिग बी एक सहर्ष निधि लिमिटेड कंपनी का कार्यालय करीब दो साल पहले खुला था। यह कंपनी लोगों को पैसा जमा कराने पर साल में छह फीसदी ब्याज देती थी और 40 दिन तक आरडी जमा करने पर 10 हजार तक का लोन भी देती थी।

कंपनी शुरू में लोगों को पैसा देती रही। कई लोगों ने इस कंपनी के झांसे में आकर और पैसा लगा दिया था। जब आरडी मेच्योर हो गई तो लोगों ने अपने चेक बैंक में लगाए, लेकिन बाउंस हो गए। इसकी भनक लगते ही कंपनी संचालक रातोंरात बद्दी से कार्यालय बंद करके भाग गए। लोग अपना पैसा लेने के लिए कंपनी के मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ में चक्कर लगाने लगे, लेकिन कुछ दिन बाद वहां का कार्यालय भी बंद हो गया। पीड़ित लोगों ने बद्दी थाने में मामला दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने पंजाब के खरड़ से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।