HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

कुछ भागों में चार दिनों तक मौसम खराब, बारिश की संभावना

Published on:

Follow Us

11 से 14 मई तक मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावनाएं, मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ रहने की संभावना

 शिमला: प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ भागों में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 11 से 14 मई तक मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। आज भी मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश,ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। शिमला में भी हल्के बादल छाए हुए हैं। शिमला में न्यूनतम तापमान 13.8, भुंतर 15.5, कल्पा 7.9, धर्मशाला 23.0, ऊना 21.4, नाहन 23.9, केलांग 5.5, पालमपुर 15.5, सोलन 15.3, मनाली 12.0, कांगड़ा 20.5, मंडी 18.2, बिलासपुर 22.0, हमीरपुर 21.2, चंबा 17.6, डलहौजी 13.8, कुफरी 15.0, जुब्बड़हट्टी 17.6 और पांवटा साहिब में 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है

तापमान

ऊना में अधिकतम तापमान 38.8, कांगड़ा 34.9, बिलासपुर 35, धर्मशाला 33.2,  हमीरपुर 34.8, सोलन 30.5, चंबा 33.2, शिमला  24.4, कल्पा 22.6, केलांग 22.1 और डलहौली में 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था