HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Bad Newz Movie Review: ‘बैड न्यूज’ में मिलेगा ‘गुड न्यूज’ वाला फ्लेवर, जानें कैसी है फिल्म

By Sushama Chauhan

Published on:

Bad Newz Movie Review

Summary

Bad Newz Movie Review

विस्तार से पढ़ें:

Bad Newz Movie Review: ‘बैड न्यूज’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में है। फिल्म देखने से पहले ये जानने में दिलचस्पी है कि कहानी किस ओर जा रही है तो आप सही जगह हैं। फिल्म देखने से पहले पढ़ें पूरा रिव्यू।

Bad Newz Movie Review
Bad Newz Movie Review

Bad Newz Movie Review: विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज शुक्रवार को रिलीज हो गई है। रिलीज के साथ ही ये फिल्म बॉलीवुड के लिए गुड न्यूज साबित हुई है। बैड न्यूज को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजीटिव रिव्यू मिले हैं। अब दर्शकों ने भी फिल्म को हाथों-हाथ लिया है। इसकी झलक कमाई में साफ नजर आ रही है। बैड न्यूज ने पहले दिन अनुमान के मुताबिक कमाई की है। साथ ही ये विक्की कौशल के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है।

Bad Newz Movie Review: कहानी

फिल्म ‘बैड न्यूज’ की कहानी सबको पता है इसलिए यहां छुपा कर रखने जैसा कुछ है नहीं। ट्रेलर से ये तो पता चल ही चुका है कि कहानी स्त्री के गर्भ में पल रहे ऐसे जुड़वा बच्चों की है जिनके पिता अलग अलग हैं। एक ही रात में ये दो गुल कैसे खिलते हैं, फिल्म इसी को सामने लाती है। दिल्ली की एक पंजाबी पार्टी में अपनी मांओं के साथ आए अखिल और सलोनी बिल्कुल ठेठ पंजाबी स्टाइल में मिलते हैं। और, इसके पहले कि दर्शक कुछ खास समझ पाएं दोनों शादी करके पंजाबी स्टाइल में ही हनीमून पर भी निकल जाते हैं।

अखिल का अपना अतीत है। इसके चलते वह अपनी मां की कोई फोन कॉल मिस नहीं कर सकता। सलोनी इससे परेशान होती है। अखिल उसके साथ कुछ ज्यादा ही ‘पीडीए’ करता रहता है, सलोनी इससे और ज्यादा परेशान रहती है। ‘शौक’ और ‘सपने’ का फर्क समझाने निकली कहानी में दूसरा हीरो गुरबीर है, जिसके होटल में सलोनी दूसरी नौकरी करने जाती है। अखिल से चिढ़ी सलोनी गुरबीर के साथ हमबिस्तर होती है और उसी रात अपनी एनीवर्सरी मनाने पहुंचे अखिल को भी मना नहीं कर पाती है। अब इसके बाद फिल्म से फेमिनिज्म और साइंस का लॉजिक निकाल दिया जाए तो फिल्म एक अच्छी कॉमेडी फिल्म बन गई है।

Bad Newz Movie Review: निर्देशन

आनंद तिवारी, जिन्होंने ‘उड़ान’, ‘गो गोवा गॉन’ और ‘काइट्स’ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है, अपनी पहली पूर्ण-नाटकीय रिलीज के लिए प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने किरदारों का काफी समझदारी और अच्छे से इस्तेमाल किया, चाहे वे मुख्य कलाकार हों या सहायक कलाकार। कहानी को बड़े पर्दे पर सही तरीके से दिखाया गया है और आप किसी भी पल बोर नहीं होंगे। उनके निर्देशन के लिए हम आनंद तिवारी को 10 में से 8 अंक देते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bad Newz Movie Review

निर्देशक आनंद तिवारी की इस फिल्म में ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। अगर आप इस रेयर कंडीशन पर ज्यादा दिमाग लगाने जाएंगे, तो आप फिल्म का मजा नहीं ले पाएंगे। यह विशुद्ध मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई हुई फिल्म है। कॉमिक स्ट्रीक फिल्म का प्लस पॉइंट है। फर्स्ट हाफ बहुत तेजी से भागता है। यही वजह है कि किरदारों का समुचित विकास नहीं हो पाता। सेकंड हाफ धीमा पड़ जाता है, मगर इसके बावजूद कई दृश्य ऐसे हैं, जो आपको लगातार हंसाते जाते हैं। हां, सिचुएशन और किरदारों का लॉजिक आप ढूंढ नहीं पाएंगे।

Bad Newz Movie Review: गाने

संगीत की बात करें, तो पंजाबी सिंगर करण औलजा का गाना, ‘हुस्न तेरा तौबा’ पहले ही म्यूजिक चार्ट पर धूम मचा रहा है। इस गाने में कोरियोग्राफर बॉस्को की कोरियोग्राफी खूब जमी है। ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ गाने की रीपैकेजिंग भी मस्त लगती है। पंजाबी परिवारों की कहानी में संगीत पंजाबियत के सुर पुख्ता करता है।

Bad Newz Movie Review: ‘बैड न्यूज’ में वह सब कुछ है जो आप एक कॉमेडी फिल्म में चाहते हैं। अभिनय के मामले में मुख्य और सहायक कलाकार आपको निराश नहीं करेंगे। कहानी अच्छी है जिसमें विक्की, त्रिपती और एमी की तिकड़ी की जोड़ी का स्पर्श है। यह फिल्म देखने लायक है और आप इसे अपने परिवार या अपने साथी के साथ जरूर देख सकते हैं। कहानी और कलाकारों के अलावा फिल्म में कुछ पुराने गाने भी हैं, जो हमें यकीन है कि आपको पसंद नहीं आएंगे। इंडिया टीवी ने ‘बैड न्यूज’ को पांच में से 4 स्टार दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Kakuda Movie Review: सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर-कॉमेडी ‘काकुड़ा’ से हंसी और डर दोनों ही गायब

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !