HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बाल संरक्षण पर शिविर आयोजन

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

बाल विवाह, बाल मज़दूरी जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का लक्ष्य शिलाई: ज़िला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर व बाल विकास परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय जारूकता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, बाल मज़दूरी के बढ़ते मामलों में रोक लगाना व बच्चों ...

विस्तार से पढ़ें:

बाल विवाह, बाल मज़दूरी जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का लक्ष्य

शिलाई: ज़िला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर व बाल विकास परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय जारूकता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, बाल मज़दूरी के बढ़ते मामलों में रोक लगाना व बच्चों को गुड टच, बेड टच (सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श) की जानकारी प्रदान करना तथा अभिभावकों को बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिलाई बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने की है!

बाल संरक्षण पर शिविर आयोजन

संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि बाल विवाह, बाल मज़दूरी जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सभी को मिलकर लड़ने की आवश्यकता है, यदि किसी को भी बाल विवाह से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है या कहीँ पर बाल अधिकारों का हनन होता हुआ देखते है तो तुरंत 1098 पर व ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क करें । ज़िला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने ज़िला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा इस इकाई की कार्यप्रणाली बारे जानकारी दी साथ ही किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल विवाह निषेध कानून ,लैंगिग अपराधों से बच्चो का संरक्षण अधिनियम (POCSO) 2012, बच्चो को गुड टच बेड टच की जानकारी प्रदान की है।

बाल संरक्षण पर शिविर आयोजन

पर्यवेक्षिका श्रीमती फूलमा देवी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान की । सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप कुमार ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल विवाह के दुष्प्रभाव, एच.आई.वी. एड्स के बारे व बाल बालिका संरक्षण योजना की जानकारी प्रदान की । इस शिविर मे लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !