संगड़ाह (पूजा कपिला) : प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश अनुसार जल शक्ति विभाग मंडल नौहराधार एवं उपमंडल संगड़ाह के सौजन्य से जल शक्ति मिशन के तहत जल जागरुकता अभियान कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें स्थानीय ग्राम पंचायत के ग्राम सियूं की माध्यमिक पाठशाला में जल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छात्रों अध्यापकों विद्यालय प्रबंधन समिति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला मंडल की महिलाओं ने भाग लिया। शिविर में जल शक्ति मिशन के खंड समन्वयक बाबूराम ने उपस्थित लोगों को जल जीवन मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी देने के उपरांत पानी की गुणवत्ता मापने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान जल संरक्षण एवं जल जनित रोगों के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
कनिष्ठ अभियंता संतोष कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में शिविर लगाकर लोगों को जल संरक्षण के महत्व को बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शिविर में पानी के नमूने लेकर उसकी जांच की जाएगी तथा प्राकृतिक स्रोत एवं स्टोर 10 को की सफाई कर उसमें नियमानुसार ब्लीचिंग पाउडर डाला जाएगा ताकि गर्मी में होने वाले जल जनित रोगों से छुटकारा पाया जा सके।
अधिशासी अभियंता मनीष शर्मा, सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह चौधरी एवं कनिष्ठ अभियंता संतोष कुमार शर्मा, नितिन शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा जल स्रोतों को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।