HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

केदारनाथ में फिर आया एवलांच, सात दिनों में दूसरी बार बर्फ का गुबार

By Alka Tiwari

Published on:

AVALANCHE IN LAHAUL SPITI

Summary

सोमवार को एक बार फिर से एवलांच आने से कुछ देर के लिए अफरा – तफरी मच गई। हालांकि इस एवलांच में कोई नुकसान नहीं हुआ है। पिछले सात दिनों में केदारनाथ में दूसरी बार एवलांच आया है। मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ मंदिर के पीछे, ऊपर पहाड़ी पर चौराबाड़ी ...

विस्तार से पढ़ें:

सोमवार को एक बार फिर से एवलांच आने से कुछ देर के लिए अफरा – तफरी मच गई। हालांकि इस एवलांच में कोई नुकसान नहीं हुआ है। पिछले सात दिनों में केदारनाथ में दूसरी बार एवलांच आया है।

मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ मंदिर के पीछे, ऊपर पहाड़ी पर चौराबाड़ी ग्लेशियर के पास सुबह 8.50 मिनट के आसपास एवलांच आया।

इस दौरान बड़ी मात्रा में बर्फ ग्लेशियर से नीचे की ओर आई। इसके चलते काफी देर तक बर्फ का गुबार देखा गया। एवलांच को देखते हुए स्थानीय प्रशासन सतर्क रहा। हालांकि यात्रियों को किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। यात्री इस एवलांच को अपने मोबाइल में कैद करते देखे गए। आपको बता दें कि पिछले सात दिनों में केदारनाथ में दूसरी बार एवलांच आया है।

एवलांच क्यों आ रहा है

दरअसल पिछले कुछ दिनों में गर्मी में इजाफा हुआ है। इसके चलते हाल ही ग्लेशियर्स पर गिरी बर्फ पिघलने लगी। यही वजह है कि ग्लेशियर के ऊपरी हिस्से में जमा बर्फ रह रह तेजी से नीचे आ रही है।

हेमकुंड मार्ग पर हो चुकी है एक मौत

हाल ही में हेमकुंड यात्रा पर हुए एक एवलांच में एक महिला की मौत हो गई थी। हेमकुंड से दर्शन कर लौटते हुए छह यात्री अटलाकुड़ी के पास ग्लेशियर से हुए एवलांच की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।