डेस्क: भारत एक ऐसा देश है, जहां हर कोई अपने से बड़ों का, अभिभावकों और शिक्षकों का सम्मान करता है। शिक्षक एक बच्चे के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। माता पिता बच्चे के जन्मदाता होते हैं, तो शिक्षक उनके जीवन को संवारने के लिए मार्गदर्शित करने का काम करते हैं। शिक्षक आपको किताबी ज्ञान देने के साथ ही भविष्य में क्या करना है !
अनुशासन, व्यवहार, सही और गलत के बारे में बताते हैं। विषय विशेष के बारे में शिक्षित करके उन्हें समाज का सामना करने के लिए तैयार करना एक शिक्षक का ही काम होता है। बच्चे को बोलना माता पिता सिखाते हैं लेकिन शब्दों का सही चयन शिक्षक ही सिखाते हैं। शिक्षकों के सम्मान में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। ऐसे में अगर छात्रों को इस मौके पर अपने शिक्षक को शुभकामनाएं देनी है तो यहां से टीचर्स डे के आकर्षक शुभकामना संदेश डाउनलोड कर सकते हैं।
दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए।
जीवन के हर अंधेरे में,
रोशनी दिखाते हैं आप।
बंद हो जाए सब दरवाजे,
नए रास्ते दिखाते हैं आप।
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं,
जीवन जीना सिखाते हैं आप।
मेरे जैसे शून्य को ‘शून्य’
का ज्ञान बताया।
हर अंक के साथ ‘शून्य’
जुड़ने का महत्व समझाया।
आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना।
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे है जाना।
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत-शत प्रणाम।