HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Athiya Shetty और Kl Rahul ने दी खुशखबरी, बनने वाले है मां बाप – सुनते ही झूम उठे Suniel Shetty !!!

By Shubham

Verified

Published on:

Follow Us

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने आज अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी। इस खबर पर नाना बनने जा रहे सुनील शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, “Blessed” (धन्य)। अथिया और राहुल ने जनवरी 2023 में खंडाला में स्थित अथिया के फार्महाउस में शादी की थी। वे लगभग 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस नए सफर पर चले हैं।

Athiya Shetty और Kl Rahul ने दी खुशखबरी, बनने वाले है मां बाप - सुनते ही झूम उठे Suniel Shetty !!!

यह जोड़ा 2025 में माता-पिता बनने वाला है। इस खबर के आते ही सेलिब्रिटी और फैंस उन्हें बधाई और प्यार भेज रहे हैं।अथिया की प्रेग्नेंसी की खबर पर दादा बनने जा रहे सुनील शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया और “Blessed” लिखते हुए नजरबट्टू का इमोजी भी जोड़ा।

इस साल की शुरुआत में भी अथिया की प्रेग्नेंसी की चर्चा हुई थी, जब सुनील शेट्टी ने नाना बनने का इशारा किया था। डांस दीवाने के एक एपिसोड में, जहाँ वे जज थे, कॉमेडियन भारती सिंह ने उन्हें मजाक में ‘कूल नाना’ कहकर छेड़ा। इस पर सुनील ने हंसते हुए कहा, “हाँ, अगले सीज़न में जब आऊँगा, तो स्टेज पर एक नाना की तरह चलूँगा।”5 नवंबर को अथिया का जन्मदिन था।

इस मौके पर सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की बचपन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और लिखा, “मेरे जीवन के सबसे अच्छे हिस्से को जन्मदिन की शुभकामनाएँ… मेरी सबसे पसंदीदा इंसान… मेरी सबसे अच्छी दोस्त… मेरा सहारा और मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी… तुमसे बहुत प्यार करता हूँ, टीआ।”