HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

विधानसभा: चिट्टे के खिलाफ एकजुट दिखे पक्ष-विपक्ष, अपराध को गैर जमानती बनाने की मांग

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वीरवार को नशे की चपेट में आ रही युवा पीढ़ी को चिट्टे से बचाने के प्रति एकजुटता दिखी। सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी विधायकों ने इस अपराध को गैर जमानती बनाने की मांग की।  नशे को लेकर सदन में लाई चर्चा शुरू करते हुए भाजपा ...

विस्तार से पढ़ें:

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वीरवार को नशे की चपेट में आ रही युवा पीढ़ी को चिट्टे से बचाने के प्रति एकजुटता दिखी। सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी विधायकों ने इस अपराध को गैर जमानती बनाने की मांग की। 

नशे को लेकर सदन में लाई चर्चा शुरू करते हुए भाजपा विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि नशा ज्यादा पकड़ा जाता है और इसे कागजों में कम दर्शाया जाता है। शिक्षण संस्थानों के नजदीक की दुकानों पर यह नशा बिकता है, जिस पर पुलिस को कड़ी निगरानी रखनी चाहिए। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकियां स्थापित करने की मांग भी की।

विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पाकिस्तान के रास्ते नशा पड़ोसी राज्यों से होते हुए प्रदेश में आ रहा है। यह एक तरह से अघोषित युद्ध है, ताकि देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद किया जा सके। उन्होंने एनआईटी हमीरपुर की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह के संस्थानों में नशा बढ़ रहा है लेकिन वहां के प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे का कारोबार कर रहे बड़े मगरमच्छों तक नहीं पहुंच रही और छोटी मछलियों को पकड़ा जा रहा है।

भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि बॉर्डर एरिया में संबंधित विभागों के ऐसे अधिकारी तैनात किए जाएं जो ईमानदार और सख्त हैं। उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस कर्मचारी ही सोर्स को लीक कर देते हैं, जो सही नहीं है। उनका कहना था कि ऐसे लोगों को राजनीतिज्ञों का भी संरक्षण रहता है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से ऊना लाई जाने वाली शराब कई बार पकड़ी गई, मगर आज तक उन फैक्ट्रियों पर कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के परिवार की भी संपत्ति अटैच होनी चाहिए।