डेस्क: विश्व कप 2023 में विजयरथ पर सवार टीम इंडिया के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं रहने वाला है। बुधवार को पहले सेमीफाइनल उसका सामना न्यूजीलैंड से है। टीम इंडिया 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी इसी टीम से भिड़ी थी और उसमें मिली हार आज भी लोगों को याद है। ऐसे में टीम इंडिया उस हार का बदला लेने के लिए इस मैच में उतरेगी। यह मैच बेहद कठिन रहने वाला है क्योंकि कीवी टीम बेहद मजबूत है
पिछले पांच मैचों में से चार में उसे हार मिली है, लेकिन केन विलियम्सन की वापसी ने इस टीम की बल्लेबाजी को और मजबूत बना दिया है। सेमीफाइनल में कठिन चुनौती को देखते हुए भारतीय कोचिंग स्टाफ तुरंत काम में जुट गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण सेमीफाइनल के लिए मुंबई पहुंचने पर उन्होंने तुरंत काम करना शुरू कर दिया।
मैट हेनरी ने सात मैचों में 11 विकेट लेकर अहम योगदान दिया था। इसी विश्व कप के लीग राउंड में मैट हेनरी ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए काइल जेमीसन 10 दिन पहले टीम से जुड़े हैं।
न्यूजीलैंड के ट्रेनिंग सेशन में बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया गया। कीवी खिलाड़ियों ने इंट्रा-स्क्वॉड फुटबॉल मैच भी खेला। इसके बाद फील्डिंग और कैचिंग की भी प्रैक्टिस की। शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन रविंद्र, कप्तान केन विलियमसन, डेवोन कॉन्वे और डेरिल मिचेल ने जमकर बैटिंग प्रैक्टिस की। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और लोकी फर्ग्यूसन ने भी बॉलिंग सेशन में हिस्सा लिया। रविंद्र और मिचेल ने बैटिंग के बाद बॉलिंग की भी प्रैक्टिस की।