HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सबसे पावरफुल सीपीएस होंगे अर्की के विधायक संजय अवस्थी, सीएम ने दिया बड़ा जिम्मा

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अर्की से कांग्रेस विधायक और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। मुख्य संसदीय सचिव के रूप में उन्हें मुख्यमंत्री ने अपने साथ लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य और सूचना एवं जनसंपर्क के लिए अटैच किया है।

इस लिहाज से मुख्य संसदीय सचिवों में संजय अवस्थी सबसे पावरफुल होंगे। वह अर्की विधानसभा क्षेत्र से पहले उपचुनाव जीते थे और इस बार लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं। इस नियुक्ति आदेश से यह भी तय हो गया है कि मुख्यमंत्री बड़े महकमें खुद अपने पास ही रखेंगे।

संजय अवस्थी को जिस तरह से मुख्यमंत्री कार्यालय में अटैच किया गया है, इसका मतलब यही हुआ कि पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य और आईपीआर जैसे महकमें मुख्यमंत्री खुद ही संभालने वाले हैं। आज ही बाकी मुख्य संसदीय सचिवों और कैबिनेट मंत्रियों के पोर्टफोलियो पर भी फैसला हो जाएगा।