HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पत्नी शूरा के साथ उम्र के ज्यादा फासले पर अरबाज ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘हम इससे बेफिक्र हैं’

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: अरबाज खान ने बीते वर्ष दिसंबर में शूरा से शादी रचाई। शूरा और अरबाज के बीच करीब 25 वर्ष उम्र का फासला है। इसके अलावा अरबाज ने शूरा के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की। अभिनेता ने शादी तक शूरा के साथ अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा।अरबाज ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: अरबाज खान ने बीते वर्ष दिसंबर में शूरा से शादी रचाई। शूरा और अरबाज के बीच करीब 25 वर्ष उम्र का फासला है। इसके अलावा अरबाज ने शूरा के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की। अभिनेता ने शादी तक शूरा के साथ अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखा।अरबाज खान और शूरा की लव स्टोरी अरबाज के प्रोडक्शन की ‘पटना शुक्ला’ से शुरू हुई। शूरा ने इसमें रवीना टंडन के साथ काम किया है। अरबाज का कहना है कि शुरुआत मुलाकातें काफी प्रोफेशनल थीं। फिर धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आए। अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करने से पहले दोनों करीब दो साल कोर्टशिप में रहे। 

उम्र के फासले पर अरबाज खान ने बचाव करते हुए कहा, ‘शूरा छोटी हैं, लेकिन रिश्ते की सफलता में उम्र इकलौता फैक्टर नहीं होता’। उन्होंने कहा कि दोनों ने आगे बढ़ने के पहले काफी क्वालिटी समय गुजारा है। अरबाज ने ये भी कहा कि इतना बड़ा फैसला किसी जल्दबाजी में तो लिया नहीं गया है उम्र में बड़े अंतर की वजह से सोशल मीडिया पर हुई आलोचनाओं पर एक्टर ने कहा कि आलोचना और ट्रोलिंग के बावजूद वे और शूरा दोनों बेफिक्र हैं। उन्होंने कहा कि प्यार, सम्मान और एक-दूसरे के प्रति समर्पण किसी भी रिश्ते का आधार है। एक्टर ने इस धारणा को भी पूरी तरह खारिज कर दिया कि उम्र का अंतर किसी भी रिश्ते में बाधक है। 

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !