HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हमीरपुर में शहीद स्मारक बनाने के प्रस्ताव पर होगा उचित निर्णय : मुख्यमंत्री जयराम

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

हमीरपुर : कारगिल विजय दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार सुबह हमीरपुर पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। हमीरपुर पहुंचने पर सीएम जयराम ने सबसे पहले शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद टाउन हॉल में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए।

मुख्यमंत्री ने टाउन हॉल ही में आयोजित राज्य स्तरीय कारगिल दिवस समारोह की अध्यक्षता की। सीएम ने कहा कि हमीरपुर में शहीद स्मारक बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास आया है। प्रस्ताव का अवलोकन करने के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।  

भाजपा नेताओं के पार्टी छोड़ने पर सीएम ने कहा कि चुनावी समय है, ऐसे में लोगों का जाना-आना लगा रहता है। पूर्व में भी ऐसा होता रहा है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और देश में मजबूत है। इस दौरान सीएम जयराम ने शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। सीएम ने शौर्य चक्र विजेता हवलदार नरेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया।