धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के अंतर्गत मार्च 2023 में करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 18 दिसंबर तक करवाया जा सकेगा। इस दौरान आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थी बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं। वहीं 19 दिसंबर से 19 जनवरी 2023 तक 1,000 रुपये और 20 से 31 जनवरी 2023 तक दो हजार रुपये लेट फीस के साथ आवेदन करना होगा।
वहीं आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थियों की कक्षाएं दो से 28 फरवरी 2023 तक चलेंगी।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि एसओएस की मार्च 2023 में होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। इस दौरान मार्च 2009 और इसके पश्चात आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा में अनुर्त्तीण घोषित हुए अभ्यर्थी ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट (टीओसी) का लाभ ले सकते हैं।