डेस्क: ‘बिग बॉस 17’ खत्म हो चुका है, लेकिन ये शो और इसके कंटेस्टेंट्स अभी भी चर्चा में हैं। इस सीजन को स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने जीता है। शो में मन्नारा चोपड़ा संग उनकी बॉन्डिंग उतार-चढ़ाव वाली रही। मुनव्वर ने मन्नारा को लेकर एक बात कही थी। उन्होंने अंकिता लोखंडे के सामने जाकर अपना दुखड़ा रोया था कि मन्नारा ने उन्हें Kiss किया और वे अनकंफर्टेबल हो गए थे।
इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी को अपनी ‘फैमिली’ और ‘सच्चा दोस्त’ कहा। वो बोलीं, ‘मेरे लिए मुनव्वर एक फैमिली की तरह है। मन्नारा से Kiss वाले आरोप को लेकर सवाल पूछा गया तो वो शॉक्ड हो गईं।मुझे नहीं पता कि उसने ये किस कॉन्टैक्स्ट में कहा है, लेकिन अगर उसने ऐसा कहा है, उसे पब्लिक के सामने मुझसे माफी मांगनी चाहिए।’
Bigg Boss 17 के ग्रैंड फिनाले के कुछ दिन पहले ही मुनव्वर ने अंकिता लोखंडे से ये शॉकिंग दावा किया था। उन्होंने कहा कि दिवाली वाली रात मन्नारा ने उन्हें Kiss किया था। उन्होंने इशारों में बताया कि उनके गाल पर Kiss किया था। जब अंकिता ने कहा कि उन्होंने तो नहीं देखा, इस पर मुनव्वर ने कहा कि उन्होंने ये किसी को नहीं बताया है।