HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं ‘अनुपमा’ फेम मुस्कान बामने, काजोल और श्रद्धा कपूर संग कीं ये फिल्में

By Sushama Chauhan

Updated on:

Summary

डेस्क: टीवी शो ‘अनुपमा’ में पाखी शाह का किरदार निभाने वालीं मुस्कान बामने इसी किरदार से घर-घर पहचानी जाने लगीं। जब उन्होंने इस शो को छोड़ा तो फैंस का दिल टूट गया था। मुस्कान बामने को भले ही ‘अनुपमा’ से पॉपुलैरिटी मिली हो, पर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भी काम ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: टीवी शो ‘अनुपमा’ में पाखी शाह का किरदार निभाने वालीं मुस्कान बामने इसी किरदार से घर-घर पहचानी जाने लगीं। जब उन्होंने इस शो को छोड़ा तो फैंस का दिल टूट गया था। मुस्कान बामने को भले ही ‘अनुपमा’ से पॉपुलैरिटी मिली हो, पर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भी काम किया है। यह बात शायद ही कोई जानता है। मुस्कान बामने ने हाल ही खुद इस बारे में बताया। उन्होंने उन फिल्मों के भी नाम बताए, जिनमें वह नजर आई थीं।

मुस्कान बामने ने कहा, ‘मैंने ‘हसीना पारकर’ और ‘हेलिकॉप्टर ईला’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। लेकिन मुझे ‘अनुपमा’ के बाद ही नोटिस किया गया। टीवी एक पब्लिक मीडियम है और आपको दर्शकों से तुरंत जुड़ने में मदद करता है। मुझे ‘हेलिकॉप्टर ईला’ में काजोल मैडम के साथ काम करने का मौका मिला। यह एक शानदार अनुभव था। मैं अब टीवी शो या फिल्मों में लीड रोल प्ले करने के लिए एक्साइटेड हूं।’

मुस्कान बामने नहीं करना चाहती थीं मां का रोल

‘अनुपमा’ में हाल ही पांच साल का लीप आ गया था, जिसके बाद मुस्कान बामने को शो में एक बच्चे की मां की को रोल प्ले करना था। पर वह इसमें सहज नहीं थीं, और शो छोड़ दिया। इसके बाद उन्हें शो में एक्ट्रेस चांदनी भगवानानी ने रिप्लेस किया। फिलहाल शो की कहानी में अनुपमा अमेरिका में रहने लगी है और एक शेफ के तौर पर काम कर रही है।

मुस्कान बामने ने यह बताई थी ‘अनुपमा’ छोड़ने की वजह

मुस्कान बामने ने ‘अनुपमा’ में मां का रोल न निभाने को लेकर पहले कहा था, ‘मैं शुरू से ही शो का हिस्सा रही हूं और अनुपमा (रूपाली गांगुली) की बेटी का रोल प्ले किया है। मैंने शो में अपना सफर इंजॉय किया। लेकिन मैं स्क्रीन पर मां का रोल नहीं निभाना चाहती थी। इसलिए मैंने शो छोड़ दिया। मैं शो के सभी लोगों को मिस करूंगी, खासकर तोशुभाई (आशीष के मेहरोत्रा) को। वह एक अच्छे को-स्टार थे, और हमारे बीच अच्छा रिश्ता बन गया।’ मुस्कान बामने फिलहाल नए प्रोजेक्ट की तलाश में हैं और वह अब फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !