congress छोड़ने वालों की लिस्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं भी शामिल हो गईं हैं. बता दें कि अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
हरक सिंह रावत को congress ने हाल ही में बड़ी जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस ने हरक सिंह रावत को बीते दिनों ही उड़ीसा विधानसभा चुनाव का पर्यवेक्षक बनाया था. वहीं आज उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस के इस्तीफा दे दिया है. आपको ये भी बता दें कि अनुकृति गुसाईं 2022 में लैंसडाउन विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
उत्तराखंड Loksabha Election और रिजल्ट की तारीख का ऐलान, आचार संहिता लागू
congress प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा
अनुकृति गुसाईं ने अपना इस्तीफा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को दे दिया है. हालांकि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इसका कोई खास कारण नहीं बताया गया है. प्रदेश अध्यक्ष को लिखे हुए पत्र में अनुकृति गुसाईं ने लिखा है कि वह व्यक्तिगत कारणों के चलते कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रही हैं.
बीते 48 घंटों की बात करें तो दो बड़े नेताओं ने उत्तराखंड congress का हाथ छोड़ा है. इसमें पहला नाम गंगोत्री से congress के विधायक रहे विजयपाल सजवाण और दूसरा पुरोला से पार्टी नेता मालचंद का है. कांग्रेस छोड़ने को लेकर अनुकृति गुसाईं ने कहा कि उनका पार्टी छोड़ने का कारण व्यक्तिगत था.
congress के युवा चेहरे के रूप में देखी जा रहीं थीं अनुकृति
बता दें कि, अनुकृति गुसाईं मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना हांथ आजमा चुकीं हैं और इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा है. वो लैंसडाउन समेत प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में महिला उत्थान से जुड़े विभिन्न कार्यों को कर रही हैं और खासतौर पर पौड़ी क्षेत्र में अपनी संस्था के जरिए इस काम को आगे बढ़ा रही है. अनुकृति गुसाईं को कांग्रेस में युवा चेहरे के रूप में भविष्य की राजनीति के लिए देखा जा रहा था, लेकिन उनका इस तरह पार्टी छोड़ना बड़े झटके के रूप में महसूस किया जा रहा है.