HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

HRTC कंडक्टर भर्ती परीक्षा की Answer Key जारी, आपत्तियां दर्ज करने के लिए पांच दिन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला: HPPSC ने 10 दिसंबर को ली गई कंडक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा की Answer key जारी कर दी है। आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की गई answer key को लेकर अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। 14 से 18 दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज की जा सकती है। आपत्ति ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला: HPPSC ने 10 दिसंबर को ली गई कंडक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा की Answer key जारी कर दी है। आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की गई answer key को लेकर अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। 14 से 18 दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज की जा सकती है। आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न आपत्ति 100 रुपये का गैर वापसी योग्य शुल्क ऑनलाइन मोड में देना होगा जो प्रति पेपर अधिकतम 500 प्रति पेपर तक सीमित है।

आयोग ने पथ परिवहन निगम में कंडक्टरों के 360 पद भरने के लिए परीक्षा ली थी। प्रदेश के 148 परीक्षा केंद्रों 35,200 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। कंडक्टरों के 360 पदों के लिए 43,075 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।  आपत्तियां दर्ज करने या शुल्क जमा करने का कोई अन्य तरीका मान्य नहीं होगा। बिना अपेक्षित शुल्क जमा की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

अभ्यर्थी टेलीफोन नंबर 0177 2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर भी संपर्क कर सकते हैं।