HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

उत्तराखंडः एक और Paper leak, स्थगित की गई परीक्षा

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

Paper leak: उत्तराखंड में पेपर लीक से परेशान युवाओं के लिए सरकार नकल विरोधी कानून लेकर तो आई है लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में नकल के मामले और पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया है। ये परीक्षा रविवार को होनी थी लेकिन इसके लीक होने की खबर सामने आई जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया है।

कुमाऊं विवि के DSB परिसर में Paper leak

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में नेशनल कैडेट कोर की सी प्रमाण पत्र की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबरों के बीच रविवार को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। पेपर लीक होने के कारण परीक्षा के स्थगित हो जाने से कैडेट्स को निराश होकर लौटना पड़ा।

PAPER LEAK

देहरादूनः किसानों ने किया प्रदर्शन, मंडी के गेट पर की तालाबंदी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

25 फरवरी को आयोजित कराई जाएगी परीक्षा

परीक्षा को स्थगित कराने के बाद अब परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी को किया जाएगा। बता दें कि रविवार को परीक्षा होनी थीष जिसके लिए नैनीताल और रामनगर से 79 बटालियन के नेवल व आर्मी के तीन सौ कैडेट परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। लेकिन इसी बीच कैडेट्स को बताया जाता है की Paper leak होने के कारण परीक्षा टल गई है। सभी को परीक्षो को छोड़ घर वापस जाने को कहा गया।

मामले में बैठा दी गई है जांच

परीक्षा प्रभारी लेफ्टिनेंट प्रो. एचसीएस बिष्ट ने कहा कि उन्हें Paper leak होने के मामले में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि एनसीसी के ग्रुप कमांडेंट कर्नल दिनेश सिंह ऐरी ने परीक्षा टलने की सूचना दी थी। जिस कारण परीक्षा नहीं हो पाई। बता दें कि ये परीक्षा एनसीसी मुख्यालय की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है कि मामले की जांच की जाएगी।

--advertisement--