HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

सुजानपुर के टीहरा में पुराने धरोहरों को सँरक्षित करने में एक और इतिहास जुड़ गया

Published on:

Follow Us

सुजानपुर ने श्री कृष्ण जीवन लीला धाम व महाराजा संसार चंद के नाम पर किया पार्क का निर्माण

सुजानपुर: महाराजा संसार चंद की राजधानी रही पँचायत टीहरा में पुराने धरोहरों को सँरक्षित करने में एक और इतिहास जुड़ गया है ।विकास खंड कार्यालय सुजानपुर ने श्री कृष्ण जीवन लीला धाम व महाराजा संसार चंद के नाम पार्क का निर्माण करके गांव के कायाकल्प को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है ।मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत करीब 50 लाख कि धनराशि खर्च करके बाहर से आए पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गांव को और आकर्षण का केंद्र बना दिया है।

सुजानपुर विकास खंड अधिकारी निशांत शर्मा की अगुवाई में खंड तथा पंचायत नुमाइंदों की टीम द्वारा 3 माह में महाराजा संसार चंद जो खुद कृष्ण भक्त भी थे के कृष्ण प्रेम को भी उकेरा जा रहा है। खंड कार्यालय द्वारा भगवान कृष्ण की वालय काल से लेकर उनसे जुड़ी लीलाओं की डेढ़ दर्जन के करीब बाहरी राज्यों से मूर्तियां बनवा कर महाराजा संसार चंद की रही राजधानी में स्थापित कर इसे कृष्ण जीवन लीला धाम का नाम दिया है। वहीं दूसरी ओर महाराजा संसार चंद से जुड़ा इतिहास उनके नाम पर महाराजा संसार चंद चिल्ड्रन पार्क का निर्माण करके तथा पुराने तालाब का जीर्णोद्धार कर आकर्षण का केंद्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। महाराजा संसार चंद तथा उनके गुरु बाबा स्वरूप गिर जी की बड़ी फोटो स्थापित की गई है।

महाराजा संसार चंद के प्राचीन धरोहरों में शामिल जहां उनकी पुराने महलों को देखने के लिए दूरदराज से जानी मानी हस्तियां इस ओर रुख करती हैं अब खंड कार्यालय द्वारा करवाए गए कार्यो को भी निहार कर अपना मनोरंजन करने के साथ-साथ पर्यटक और इस ओर आकर्षित होंगे इस आकर्षण का केंद्र बने पंचायत के कायाकल्प का लोकार्पण को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तथा पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कँवर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की उपस्थिति में 10 अप्रैल को जनता को समर्पित भी करेंगे। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने बताया कि विकासखंड द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत तथा जनता के सहयोग से टीहरा के कायाकल्प को लेकर कदम उठाया गया है ।जिसके लिए खंड कार्यालय की तथा पंचायत के लोगों पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों का भी आभार जताते हैं।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


--advertisement--