HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

ANKITA MURDER CASE: डॉक्टर ने दर्ज करवाया बयान, बताया मौत का कारण

By Alka Tiwari

Published on:

ankita bhandari

Summary

पौड़ीः अंकिता मर्डर केस में नया मोड़ सामने आया है। अंकिता के पोस्टमार्टम में शामिल दूसरे डॉक्टर ने अपना बयान दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि अंकिता भंडारी की मौत कैसे हुई थी। पोस्टमार्टम में शामिल दूसरे डॉक्टर ने दर्ज कराया बयान अंकिता मर्डर केस में अंकिता का ...

विस्तार से पढ़ें:

पौड़ीः अंकिता मर्डर केस में नया मोड़ सामने आया है। अंकिता के पोस्टमार्टम में शामिल दूसरे डॉक्टर ने अपना बयान दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि अंकिता भंडारी की मौत कैसे हुई थी।

पोस्टमार्टम में शामिल दूसरे डॉक्टर ने दर्ज कराया बयान

अंकिता मर्डर केस में अंकिता का पोस्टमार्टम करने वाले दूसरे डॉक्टर ने कोर्ट ने अपना बयान दर्ज करवाया है। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई हुई। जिसमें एम्स ऋषिकेश के डाॅक्टरों के पैनल में शामिल दूसरे डॉ. आशीष रमेश भूते ने अपना बयान दर्ज कराया।

बताया कैसे हुई अंकिता की मौत

अंकिता का पोस्टमार्टम करने वाले दूसरे डॉक्टर ने अपने पहले के ही बयान दोहराए। उन्होंने बताया कि अंकिता की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है। उसके शरीर पर आई चोटें मरने से पहले की थी। जो कि उसे जबरदस्ती धक्का देने के दौरान आई थी।

रेप को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

उन्होंने कोर्ट में कहा कि परीक्षण के दौरान उन्हें मृतका के साथ जबरन लैंगिक हमले का साक्ष्य नहीं मिला है। इसके बावजूद भी लैंगिक हमले की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। यानी अब भी रेप को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे गए हैं।

18 अगस्त को होगी मामले की अगली सुनवाई

मामले की अगली सुनवाई अब 18 अगस्त को होगी। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट में अंकिता के पिता की ओर से नियुक्त वकील अजय पंत और नरेंद्र सिंह गुसाईं भी शामिल रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अभियोजन पक्ष के साथ ही अंकिता के पिता की ओर से नियुक्त वकील अजय पंत और नरेंद्र सिंह गुसाईं कोर्ट में मौजूद रहे। इसके साथ ही तीनों हत्यारोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता हाजिर रहे।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।