HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

अंकिता लोखंडे को नहीं मिला ‘बिग बॉस 17’ का ताज, विक्की जैन की भाभी ने देवरानी के लिए कही बड़ी बात

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: ‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले पर आखिरकार वही हुआ जो पिछले कुछ दिनों से सुनने में लगातार आ रहा था। शुरुआत से ही अंकिता लोखंडे ‘बिग बॉस’ की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बनी रहीं, लेकिन अब जब फिनाले करीब आया तो रिपोर्ट ने सबको हैरान किया कि वो टॉप 3 कंटेस्टेंट की लिस्ट में भी नहीं। खुद सलमान खान ने इसे लेकर हैरानी जताई और कहा था उन्हें लगा था कि वो टॉप 2 में जरूर होंगी। इस बार शो के विनर रहे मुनव्वर फारूकी और उनके साथ मंच पर मौजूद थे अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा।

‘बिग बॉस’ के ग्रैंड फिनाले पर अंकिता लोखंडे की सासु मां रंजना जैन अपनी बड़ी बहू रेशू जैन के साथ इस शो में पहुंची थीं। शो के दौरान भी अंकिता की जेठानी इस घर में नजर आ चुकी हैं और अपनी खूबसूरती को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। अब ग्रैंड फिनाले पर सास और बड़ी बहू की ये जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा। जहां अंकिता की सासु मां की खिंचाई सलमान खान ने की और उन्हें अगली बार इस शो का हिस्सा बनने की बातें कहीं वहीं अंकिता की जेठानी ने एक्ट्रेस को लेकर कुछ बातें कही।

शो खत्म होने के बाद जब गेस्ट वहां से निकलने लगे तो पपाराजी के कैमरे घर के कंटेस्टेंट्स को कवर करने के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान सासु मां के साथ बैठीं अंकिता की जेठानी भी कैमरे में कैप्चर हुईं। उनसे जब इस शो के विनर को लेकर रिएक्शन पूछा गया तो रेशू ने कहा, ‘मुझे लगा था कि फर्स्ट या सेकंड अंकिता को ही रहना चाहिए था। लेकिन ये बहुत गलत हुआ, मुझे लगा था अंकिता ही को ही फर्स्ट या सेकंड होना चाहिए था।’ इसके बाद उनसे मन्नारा को लेकर सवाल पूछा गया जिसे उन्होंने काफी खूबसूरती से इग्नोर कर दिया।