पांवटा साहिब : बीकेडी स्कूल की छात्रा अनिशा प्रदेश भर में टॉपर रहने के लिए मात्र दो अंको से फिसल गयी । शनिवार को जारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जमा दो के परीक्षा परिणाम में देवीनगर के इस स्कूल की छात्रा अनिशा ने जिला सहित स्कूल नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। स्कूल की मेधावी छात्रा अनिशा ने कॉमर्स संकाय में 500 मे से 490 अंक हासिल किए है।
कॉमर्स संकाय की टाॅपर भी सिरमौर जिले से ही है उनको 492 अंक मिले। अनिशा की इस उपलब्धि पर स्कूल में उत्साह का माहौल है। स्कूल प्रधानाचार्य यशपाल सैनी ने बताया कि अनिशा ने कॉमर्स में 98 फीसदी अंक लेकर स्कूल ही नहीं बल्कि अभिभावक और जिला सिरमौर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है।
इस खुशी के मौके पर अनिशा को स्कूल प्रबंधन ने उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही स्कूल का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहने पर स्टाफ को बधाई दी। अखण्ड भारत से बातचीत में इस छात्रा ने बताया कि वो इस बार टॉपर रहने की उम्मीद कर रही थी। लेकिन वो आगे और मेहनत करेंगी।