HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

Veer Zaara के हिट सॉन्ग पर थिरकते दिखे शाहरुख खान-प्रीति जिंटा

By Sushama Chauhan

Verified

Updated on:

Follow Us

Veer Zaara: 2004 में रिलीज हुई ‘वीर जारा’ के ‘तेरे लिए हम हैं जिए…’ पर डांस करते हुए शाहरुख खान और प्रीति जिंटा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को डांस रिहर्सल करते देखा जा सकता है। किंग खान और प्रीति जिंटा की रील लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

Veer Zaara के हिट सॉन्ग पर थिरकते दिखे शाहरुख खान-प्रीति जिंटा, थ्रोबैक वीडियो वायरल
Veer Zaara के हिट सॉन्ग पर थिरकते दिखे शाहरुख खान-प्रीति जिंटा, थ्रोबैक वीडियो वायरल

यश चोपड़ा की Veer Zaara उन सुपरहिट प्रेम कहानियों में से एक है, जिनकी स्टोरी आज भी लोगों की आंखों को नम कर देती है। फिल्म में शाहरुख खान ने भारतीय वायु सेना के पायलट वीर प्रताप सिंह और पाकिस्तानी लड़की जारा हयात खान का रोल प्रीति जिंटा ने निभाया था। ‘वीर जारा’ को करीब 20 साल होने को हैं। इस बीच अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान-प्रीति जिंटा का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को डांस रिहर्सल करते देखा जा सकता है। इस वीडियो

Veer Zaara का रहा जलवा

Veer Zaara के हिट सॉन्ग पर थिरकते दिखे शाहरुख खान-प्रीति जिंटा, थ्रोबैक वीडियो वायरल

फिल्म ‘वीर जारा’ में दिव्या दत्ता, मनोज बाजपेयी, अखिलेंद्र मिश्रा, अनुपम खेर और जोहरा सहगल ने भी ने भी अपने किरदारों से लोगों का दिल जीत लिया। अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई दिए थे। ‘वीर जारा’ को आज भी मोस्ट रोमांटिक फिल्म की लिस्ट में गिना जाता है। बता दें कि 2005 में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Veer Zaara की खास बातें

फिल्म Veer Zaara में लगभग 50 साल पुरानी धुनों को इस्तेमाल किया गया था। फिल्म ‘वीर-जारा’ का क्लाइमैक्स, शूट से एक रात पहले लिखा गया था। वहीं, रानी मुखर्जी ने फिल्म में छोटा सा रोल किया था, लेकिन फिर भी अपनी अदाकारी और किरदार से एक्ट्रेस ने हर किसी के दिल में अलग जगह बना ली।

शाहरुख खान-प्रीति जिंटा का डांस

Veer Zaara के हिट सॉन्ग पर थिरकते दिखे शाहरुख खान-प्रीति जिंटा, थ्रोबैक वीडियो वायरल

सुपर हिट फिल्म Veer Zaara की कहानी भारत-पाकिस्तान के लवर पर बेस्ड है। 2004 की इस फिल्म में न केवल एक प्रेम कहानी बल्कि बहुत कुछ खास दिखाया गया था। शाहरुख खान-प्रीति जिंटा की इस फिल्म ने बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों के कैनवास को पूरी तरह से बदल दिया था।

--advertisement--

फिल्म Veer Zaara में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के अलावा रानी मुखर्जी नजर आई थीं। वहीं दिवंगत मदन मोहन की धुनों ने अपने संगीत से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें शाहरुख और प्रीति के डांस  रिहर्सल के दिनों का एक खुशनुमा वीडियो सामने आया है। दोनों को फिल्म के हिट गाने ‘तेरे लिए’ पर थिरकते दिकाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें……….