HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के अधिकारियों को निर्देश, समय रहते हों सम्मेलन की तैयारियां

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला: विधानसभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के अधिकारियों को निर्देश, समय रहते हों सम्मेलन की तैयारियां

विपिन परमार ने कहा कि 100 वर्ष पहले 1921 में शिमला में प्रथम अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था। अब फिर शिमला में आयोजन किया जा रहा है। परमार ने कहा कि इसमें 36 राज्यों की विधान सभाओं/ विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारी अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष तथा प्रधान सचिव/ सचिव भी भाग लेंगे। परमार ने कहा कि लोकसभा तथा राज्य सभा सचिवालय के लगभग 70 अधिकारी व कर्मचारी भाग लेने आ रहे हंै।

उन्होंनेे कहा कि लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला 16 नवंबर को शिमला पहुंचेंगे और 17 नवंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। विपिन परमार ने कहा कि कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और समापन अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मौजूद रहेंगे। विपिन परमार ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यह एक अहम कार्यक्रम है और आयोजन से संबंधित सभी कार्य समय रहते पूर्ण किए जाएं तथा किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। बैठक में सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, हिमंाशु मिश्रा, दिलजीत सिंह ठाकुर, आदित्य नेगी, डा. मोनिका भटुंगरू, कुमुद सिंह, आरती गुप्ता, यशपाल शर्मा, बेग राम कश्यप, हरदयाल भारद्वाज तथा राजेंद्र ठाकुर भी उपस्थित थे।