डेस्क: तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक यात्री ट्रेन के कोच के अंदर आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह घटना लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस पर हुई। दक्षिणी रेलवे ने हादसे में मरने वालों के परिवार को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। सूत्रों ने बताया कि सभी 10 पीड़ित उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। बताया गया है कि जिस कोच में आग लगी उसमें कुल 55 यात्री थे।
कैसे लगी आग
दरअयल मदुरै स्टेशन पर पर्यटक ट्रेन के एक कोच में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार सुबह करीब 5 बजे हुई। जब लखनऊ-रामेश्वरम टूरिस्ट ट्रेन के कुछ यात्री कोच के अंदर चाय बनाने लगे। तभी एलपीजी सिलेंडर फटने से हादसा हो गया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि 10 लोगों की मौत हो गई है और मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर था कोच
बताया गया है कि हादसे का शिकार हुआ कोच ट्रेन नंबर 16730 (पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस) से मदुरै रेलवे स्टेशन सुबह 3.47 बजे पहुंचा। प्राइवेट पार्टी कोच को शुक्रवार को नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया। पार्टी कोच को अलग कर दिया गया और मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर रखा गया।
17 अगस्त को चले थे यात्री
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए कोच के यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से अपनी यात्रा शुरू की थी। उनका रविवार को ट्रेन नंबर 16824 कोल्लम-चेन्नई-एग्मोर-अनंतपुरी एक्सप्रेस से चेन्नई लौटने और लखनऊ जाने का कार्यक्रम था।
रेलवे ने क्या कहा?
दक्षिणी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बी.गुगनेशन ने बताया कि तमिलनाडु में ट्रेन में आग लगने की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। हादसे में मरने वालों के परिवार को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि यात्री डिब्बे में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लाए थे। जिसके कारण आग लग गई।