HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

कैप्टन पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह के घर, अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें हुई तेज

By Kanwar Thakur

Verified

Published on:

Follow Us

विधानसभा चुनावी दौड़ में आगे आने के लिए भाजपा अमरिंदर सिंह को सौंप सकती है केंद्रीय कृषि मंत्रालय

अखण्ड भारत/नई दिल्ली :- मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। इस बीच अमरिंदर बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। माना जा रहा है कि अमरिंदर यहां शाह से भाजपा में शामिल होने पर बात कर सकते हैं। पंजाब में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा अमरिंदर सिंह को केंद्रीय कृषि मंत्रालय सौंप सकती है।

इसके बाद पंजाब के पूर्व सीएम कृषि कानूनों को लेकर किसानों की समस्या को सुलझाने के लिए आगे आ सकते हैं, कृषि संगठनों से बातचीत करने का जिम्मा देकर राज्य में एक बार फिर भाजपा को चुनावी दौड़ में ला सकते हैं। अपनी इस पहल के जरिए कैप्टन पंजाब में भाजपा का चेहरा भी बन सकते हैं।

गौरतलब है कि यह कयास पहले से ही लग रहे थे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली दौरे पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, पहले उनके मीडिया सलाहकार ने और बाद में खुद कैप्टन ने दिल्ली पहुंचकर इन अटकलों को खारिज कर दिया था।

अमरिंदर ने मीडिया से कहा कि मैं दिल्ली में किसी नेता से नहीं मिलूंगा। मैं यहां अपना बंगला खाली करने आया हूं। नवजोत सिंह सिद्धू से अनबन होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद अमरिंदर लगातार कांग्रेस के बड़े नेताओं पर हमला बोल रहे थे। उन्होंने दर्द बयां करते हुए कहा था कि पार्टी के अंदर उनका अपमान किया गया, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़ने का फैसला लिया था। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अमरिंदर सिंह ने यह तक कहा था कि पंजाब चुनाव 2022 में अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आती है तो भी वह नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम नहीं बनने देंगे। कैप्टन ने जब पद से इस्तीफा देने पर मीडिया ने सवाल किया था कि क्या आप भाजपा में शामिल होंगे? जवाब में कैप्टन ने बताया था कि इस्तीफा देने के बाद सभी विकल्प खुले हैं। राजनीति के 52 साल के अनुभव और साढ़े नौ साल मुख्यमंत्री रहने पर उनके कई दोस्त बने हैं। सहयोगियों से विचार कर इस पर फैसला लिया जायेगा। 

--advertisement--