आपको जान कर खुशी होगी की अब ALTO K10 आप 3.98 लाख में खरीद सकते हैं Maruti Suzuki Alto, यह नाम इतना पॉपुलर हो चुका है और अपने आप में एक ब्रांड बना हुआ है। 20 साल से अधिक समय हो गया है ALTO को लॉन्च हुए भारतीयों द्वारा 43 लाख से अधिक ALTO CAR खरीदी गयी है इसमे ALTO K10 ने अपनी जगह बना ली है ढाई साल बाद फिर से लॉन्च हुई यह गाड़ी नए अवतार के साथ पहले से सुरक्षित भी हो गई है
ALTO K10 के फायदे
ALTO K10 अब आप पाँच फायदे के साथ खरीद सकते हैं
- सबसे किफ़ायदी गाड़ी
- बेहतरीन माइलेज
- पार्क करने मे आसान
- कम जगह मे मोड़ना आसान
- तीखी चड़ाई चड़ने मे अब्बल
इंटीरियर में क्या है खास
इंटीरियर में आपको पूरी तरह बदलाव देखने को मिलेगा इसमे सबसे बड़ा बदलाओं 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम है जिसे मारुति के बाकी गाड़ी मे भी देखा गया होगा लेकिन ALTO K10 मे ये पहली बार दिया गया है इसके साथ ALTO K10 में आपको इसमें USB चार्जिंग पोर्ट के साथ एक 12V का सॉकेट दिया जा रहा है। AC मैनुअल अब ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है।
ALTO K10 की दूसरी पंक्ति में लेग रूम दिया गया है। शोल्डर रूम भी काफी बढ़िया देखने को मिल जाता है। दो लोग आसानी से बैठ सकते हैं, फीचर्स के तौर पर कंपनी ने सेगमेंट में पहली बार म्यूजिक सिस्टम के लिए 4 स्पीकर्स दिए हैं। स्टोरेज स्पेस की बात करें तो पिछले दरवाजों पर कोई भी स्टोरेज स्पेस नहीं मिलता, लेकिन अगले दरवाजों पर आपको स्टोरेज स्पेस मिल जाता है। बूट स्पेस भी 214 लीटर्स का मिलता है और टॉप वेरिएंट में आपको एक पार्सल ट्रे मिल जाती है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Alto K10 में नया 1000 cc का डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया है। यह इंजन 66.62 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अगर आप ALTO K10 हाईवे, ट्रैफिक या सिटी में चलाते हैं तो इंजन का विहेवियर आपको बेहतर परफॉर्मेंस देता है। NVH लेवेल्स पर भी कंपनी ने काफी काम किया है।
Alto k10 आपको बेहतर ड्राइविंग का अनुभव देती है। मैनुअल गियरबॉक्स काफी बेहतर काम करता है। गियर बदलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। क्लच का ट्रैवल भी ज्यादा नहीं। वहीं, AGS यानी ऑटो गियर शिफ्ट के साथ अगर आप इसे चलाते हैं तो यहां ऑल्टो काफी effortless अनुभव देती है। थीमी गति से अगर आप तेजतर्रार रफ्तार पर भगाने की कोशिश करते हैं
ALTO K10 की विशेषताएँ
- माइलेज 24.9 किमी प्रति लीटर, प्रति किमी चलाने का खर्चा रु3.80, फूल टंकी मे चले 672 किमी
- अधिकतम 65HP की पावर
- स्मार्ट प्ले स्टुडियो नेविगेशन के साथ
- 4 स्पीकर के साथ इस श्रेणी की पहली गाड़ी
- स्टीयरिंग पर लगे हुए ऑडियो कंट्रोल
यह भी पड़े: MS Dhoni, IPL 2024: धोनी ने छोड़ी कप्तानी, CSK की कमान अब इनके हाथों में