उतरप्रदेश: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देर रात एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा राज में विश्वविद्यालयों में रैगिंग से भी बदतर हालात हैं। इलाहाबाद विवि के हालिया मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर व कुछ अन्य विवि कर्मियों द्वारा एक छात्र की पैंट उतरवाने, मारने-पीटने व बेइज्जत किए जाने का बेहद अपमानजनक और अति गंभीर तथा संवेदनशील मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, घटना से आहत छात्र द्वारा कार्रवाई न किये जाने की दशा में अपना जीवन दांव पर लगाने की बात की है। केंद्रीय विवि होने के नाते राष्ट्रपति के स्तर पर इसका संज्ञान लिया जाए और तुरंत दंडात्मक कार्रवाई हो।