नालागढ़ : पुलिस ने चंद पैसों के लिए दो सगे भाइयों को मौत के घाट उतारने वाले मामले में फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों को रविवार शाम अमृतसर गुरुद्वारे के बाहर से धर दबोचा, दोनों आरोपी गुरुद्वारे में छिपकर रह रहे थे। चंद पैसों के लिए दो सगे भाइयों को मौत के घाट उतारने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने आरोपियों की बाइक गुरुद्वारे के पार्किंग में देखी जिसके बाद जाल बिछाया और दोनों आरोपियों के गुरुद्वारे से बाहर निकलते ही गिरफ्तार कर लिया। इस डबल मर्डर केस के एक आरोपी को नालागढ़ पुलिस ने बीते शुक्रवार को जालंधर के पास से गिरफ्तार किया था। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने पंजाब के गुरुद्वारों में छानबीन शुरू की और रविवार को हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी भी गिरफत में आ गए।
आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पैसो के लेन देन के लिए दो सगे भाइयों की हत्या करने वाले मामले पर पुलिस रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ कर आरोपियों से पूरे प्रकरण से पर्दा उठाने का प्रयास करेगी। पुलिस ने इंद्रजीत को तो शुक्रवार को जालंधर के पास मोतीपुर से धर दबोचा । वहीं, गौरव गिल पुत्र राजकुमार निवासी गांव खीवा तहसील नकोदर जिला जालंधर तथा इंद्रजीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव देसलपुर जिला जालंधर को अमृतसर के गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया है।
डीएसपी फिरोज खान ने बताया कि दोहरे तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले गिरफ्तार आरोपी इंद्रजीत को रविवार को कोर्ट से पांच दिन का रिमांड मिला है, जबकि दो अन्य आरोपियों को सोमवार को पेश किया जाएगा