अखण्ड भारत टीम/ जम्मू-कश्मीर/कुलगाम :- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट लगातार जारी है। बुधवार को सेना ने कुलगाम जिले में 2 अलग-अलग एनकाउंटर में 5 आतंकियों सहित टीआरएफ कमांडर को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक एक एनकाउंटर कुलगाम के पोम्बाई गांव तो दूसरा गोपालपोरा में हुआ है। मारा गया आतंकी अफाक सिकंदर लोन प्रतिबंधित संगठन टीआरएफ का कमांडर था। दूसरे की पहचान इरफान मुश्ताक लोन के रूप में हुई है। तीन अन्य दहशतगर्द पोम्बाई गांव में हुए एनकाउंटर में मारे गए हैं। विजय कुमार ने बताया कि दोनों एनकाउंटर शाम 5 बजे के आसपास शुरू हुआ था।
श्रीनगर के हैदरपोरा में 15 नवंबर को मुठभेड़ में 2 स्थानीय कारोबारियों सहित 4 लोगों की मौत हुई थी। इनमें एक पाकिस्तानी आतंकी था, जबकि दूसरा उसका साथी था। इनमें डॉ. मुदस्सिर गुल और अल्ताफ भट यहां के व्यवसायी थे। इनकी वहां स्थित एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में दुकानें थीं। डेंटल सर्जन मुदस्सिर गुल इस कॉम्प्लेक्स में कंप्यूटर सेंटर चलाता था तथा आतंकियों का ओवर ग्राउंड वर्कर था। वहीं अल्ताफ इस कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स का मालिक था और वहां हार्डवेयर और सीमेंट की दुकान चलाता था। कश्मीर पुलिस के मुताबिक अल्ताफ अहमद भट आतंकियों की मदद करता था।