HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

देसी घी के आगे सब क्रीम हैं फेल, काफी फायदेमंद है स्‍किन और बाल के लिए

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

ब्यूटी & स्कीन: घी भला किसके घर में प्रयोग नही होता, फिर चाहे वह खाने का स्‍वाद बढ़ाने के लिए हो या फिर पूजा-पाठ के दौरान। हमारे बजुर्गो ने भी हमेशा से ही घी खाने पर जोर दिया है क्‍योंकि यह बेहद पौष्‍टिक होता है और इसे खाने से ताकत बढ़ती है। आयुर्वेद में भी घी का अपना ही महत्‍व है।

ब्यूटिरिक एसिड की उपस्थिति के कारण घी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। यह ए, ई, डी और के जैसे विटामिन का भी स्रोत है, जो हमारी स्‍किन को हेल्‍दी बनाए रखता है। घी में पित्त के संतुलन की क्षमता भी होती है, जो हमारी स्‍किन से जुड़ी बीमारियों में लाभदायक होता है।

कहा जाता है कि इसमें घाव भरने के गुण होते हैं। इसका उपयोग एक्जिमा जैसी स्‍किन की बीमारी में मलहम के रूप में भी किया जाता है। घी का उपयोग स्‍किन पर कई प्रकार से किया जा सकता है, जिसके बारे में हम यहां बात करेंगे।

​स्‍किन पर घी का उपयोग करने के कुछ अन्‍य तरीके बताए गए हैं:

  1. फेस मास्‍क
  2. मॉइस्चराइजर
  3. कटे पर
  4. मरहम
  5. मेकअप हटाने के लिए
  6. सूखी कोहनियों, घुटनों और एड़ियों पर
  7. हल्की जलन के लिए
  8. ब्राइटनिंग और एक्सफोलिएशन के लिए

मॉइश्चराइजर की तरह काम करे

घी में विटामिन A और फैटी एसिड पाया जाता है इसलिए यह नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है। घी का इस्‍तेमाल स्‍किन पर नहाने या शॉवर लेने से पहले या बाद में मॉइश्चराइजर की तरह करें। इससे स्‍किन की ड्रायनेस दूर होती है। आपकी स्‍किन घी को आसानी से सोख लेती है। यदि आप इसका इस्‍तेमाल रोज करते हैं, तो यह आपकी स्‍किन को रोजाना हाइड्रेट रखने में मदद करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

​डार्क सर्कल्स को कैसे गायब करती है घी

आंखों के नीचे से डार्क सर्कल्‍स को गायब करने के लिए घी का इस्‍तेमाल रात को सोने वक्‍त करना चाहिए, तभी आपको मदद मिल सकती है। इसकी एक छोटी बूंद लें और उससे धीरे धीरे क्लॉक वाइज मालिश करें।

रूखे-सूखे होंठों के लिए लिप बाम

सर्दी के मौसम में जब होंठ रूखे होने लगते हैं और उन पर पपड़ी जमने लगती है, तब उन्‍हें अंदर से नमी प्रदान करने के लिए आप घी का यूज कर सकती हैं। यह म्यूकस मेम्ब्रेन को आराम पहुंचाती है। घी से रोज मालिश करें क्‍योंकि इससे उनका कालापन भी दूर होता है।

बाजार के कंडीशनर से ज्‍यादा फायदेमंद

बालों को धोने से ठीक पहले इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन जिन लोगों के बाद काफी ड्राय रहते हैं, वह इसका इस्‍तेमाल बाल धोने के बाद भी कर सकते हैं। घी में हेल्‍दी फैट पाया जाता है, जो बालों को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।

फिशर के दर्द को दूर करे

यदि आपको पाइल्‍स की समस्‍या है तो आपको फिशर के दर्द से जरूर गुजरना पड़ता होगा। फिशर पर घी लगाने से घाव भरने में मदद मिलती है।