HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, NASA ने दे दी आपके घर की लोकेशन और तस्वीर!, धरती पर हो सकता है एलियंस का हमला

By अखण्ड भारत

Published on:

Summary

Aliens want to talk to humans! Who is sending the mysterious signal from space?, scientists said that the chances of reaching alien civilization are very less

विस्तार से पढ़ें:

इंसानों से बात करना चाहते हैं एलियंस‍! अंतरिक्ष से कौन भेज रहा रहस्यमयी सिग्नल?, वैज्ञानिकों ने कहा कि एलियन की सभ्यता तक पहुंचने की संभावना बहुत कम है

अंतरिक्ष में पृथ्वी की लोकेशन को उजागर करने वाला नासा का एक प्लान अनजाने में ‘एलियंस के हमले’ को ट्रिगर कर सकता है। ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों ने इसकी चेतावनी दी है। बाइनरी-कोडेड ‘बीकन इन द गैलेक्सी’ मैसेज सौर मंडल, पृथ्वी की सतह और मानवता के बारे में तमाम जानकारियां आकाशगंगा के एक हिस्से में प्रसारित करेगा, जिसे एलियंस के सबसे संभावित घर के रूप में जाना जाता है। डेलीमेल की खबर के अनुसार नासा का यह मैसेज अरेसीबो मैसेज का एक अपडेटेड रूप है जिसने रेडियो टेलिस्कोप की मदद से इसी तरह की जानकारियां 1974 में अंतरिक्ष में प्रसारित की थी। हालांकि ऑक्सफोर्ड के फ्यूचर ऑफ ह्यूमैनिटी इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ शोधकर्ता एंडर्स सैंडबर्ग ने चेतावनी दी है कि इस तरह की जानकारियां अंतरिक्ष में उजागर करना जोखिम भरा है।

डेली टेलीग्राफ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यद्यपि इस मैसेज की एलियन सभ्यता तक पहुंचने की संभावना बहुत कम है, लेकिन इसका असर इतना गहरा होता है कि आपको इसे बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है। एलियंस की खोज को लेकर चौंकाने वाली बात यह है कि बहुत से लोग इससे जुड़ी किसी भी चीज को गंभीरता से लेने से इनकार कर देते हैं, जो शर्म की बात है क्योंकि यह बेहद जरूरी चीज है। फोर्ब्स के मुताबिक इस मैसेज में इंसानों की तस्वीरें भी शामिल हैं। डॉ सैंडबर्ग के सहकर्मी टॉबी ऑर्ड ने भी 2020 में प्रकाशित अपनी किताब में यही तर्क दिए हैं। किताब में उन्होंने अस्तित्व के जोखिमों और मानवता के भविष्य का विश्लेषण किया है। नासा का मैसेज एलियंस को प्रतिक्रिया देने के लिए न्यौता देने के साथ खत्म होगा जिसमें सोलर सिस्टम की लोकेशन सहित पृथ्वी पर जीवन की जैव रासायनिक संरचना के बारे में जानकारी दी गई हैं।

अखण्ड भारत

Akhand Bharat is a group of dedicated media professionals to bring out the true news to the people. With modern technology, Akhand Bharat digital channel is reaching directly to the people of India and worldwide.We have a huge reader base for digital paper, and the magazine as well as a rapidly growing follower base on all social media platforms i.e. Twitter, YouTube, Facebook, Instagram, etc. who are accessing news content online.