HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

कुमाऊँ मंडल में 14 तक भारी बारिश का अलर्ट, पब्लिक से सतर्क रहने की अपील

By Alka Tiwari

Published on:

uttarakhand weather

Summary

प्रदेश में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। प्रदेश के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 14 अगस्त तक कुमाऊँ में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊँ मंडल में 14 तक भारी बारिश का रेड अलर्ट प्रदेश में पहाड़ ...

विस्तार से पढ़ें:

प्रदेश में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। प्रदेश के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 14 अगस्त तक कुमाऊँ में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

कुमाऊँ मंडल में 14 तक भारी बारिश का रेड अलर्ट

प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। कुमाऊँ मंडल में मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। एसडीआरएफ और सरकारी तंत्र भी अलर्ट मोड पर हैं।

हल्द्वानी में हो रही भारी बारिश

हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में देर रात से ही रुक-रुक कर बरसात हो रही है। आठ अगस्त की भारी बरसात के निशान अभी भरे नहीं हैं कि बारिश एक बार फिर लोगों को डराने लगी है। भारी बारिश के कारम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रशासन ने की संवेदनशील स्थानों पर न जाने की अपील

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 अगस्त तक कुमाऊँ मंडल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद से पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ और सरकारी तंत्र पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से संवेदनशील स्थानों पर न जाने की अपील कर रहा है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।