HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

IND vs ENG: कौन हैं Akash Deep! जिन्हें, बुमराह की जगह मिल सकता है मौका

By Alka Tiwari

Published on:

AKASH DEEP

Summary

Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार (23 फरवरी) से शुरू होना है। झारखंड की राजधानी रांची में यह मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में मोहम्मद सिराज ...

विस्तार से पढ़ें:

Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार (23 फरवरी) से शुरू होना है। झारखंड की राजधानी रांची में यह मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में मोहम्मद सिराज के साथ किस तेज गेंदबाज की जोड़ी बनेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

Latest News: IPL 2024 को कौन कर रहा है स्पॉन्सर?

IND vs ENG: कौन हैं Akash Deep! जिन्हें, बुमराह की जगह मिल सकता है मौका

बुमराह की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाजी के दो विकल्प हैं। पहला मुकेश कुमार और दूसरा आकाश दीप। मुकेश कुमार इस सीरीज में पहले भी खेल चुके हैं। विशाखापट्टनम टेस्ट में उन्हें मौका मिला था, जहां वह पूरी तरह बेरंग नजर आए थे। ऐसे में आकाश दीप के टेस्ट डेब्यू की संभावना ज्यादा है। यह खिलाड़ी तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया को अच्छा योगदान दे सकता है।

Akash Deep ने दो मुकाबलों में 10 विकेट निकाले थे

Akash Deepको अब तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस खिलाड़ी के आंकड़े लाजवाब रहे हैं। दिसंबर 2019 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले आकाश दीप अब तक 30 मैचों में 104 विकेट झटक चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस दमदार आंकड़े ने ही उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह दिलाई है। आकाश दीप ने हाल ही में इंडिया-A की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ लाजवाब गेंदबाजी की थी। उन्होंने दो मुकाबलों में 10 विकेट निकाले थे। अभ्यास सत्रों के दौरान भी वह बेहतर लय में नजर आए हैं।

RCB की स्क्वाड का हिस्सा हैं Akash Deep

आकाश दीप बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह आईपीएल में भी नजर आ चुके हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से आईपीएल खेलते हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में आकाश दीप का परफॉर्मेंस अच्छा है लेकिन रेड बॉल से वह ज्यादा कारगर साबित हुए हैं। वह लाल गेंद के साथ ज्यादा घातक नजर आते हैं। यही कारण है कि इंग्लैंड सीरीज में जब मोहम्मद शमी चोट के चलते गैर मौजूद रहे तो टीम प्रबंधन ने इस गेंदबाज को स्क्वाड में रखना ज्यादा बेहतर समझा।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।