HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

अजय देवगन ने नई पीढ़ी के एक्टर्स को कहा असुरक्षित, फिल्म तय करने में लगा देते है 3 साल

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: ‘कॉफ़ी विद करण 8’ के हालिया एपिसोड में अजय देवगन और उनके अजीज दोस्त रोहित शेट्टी नज़र आए। एपिसोड से कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अजय, रोहित और करण ने मिलकर कई सारी बातें की हैं। पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल तक, अजय ने अपने बारे में काफी कुछ बताया।करण जौहर ने नई पीढ़ी के एक्टर्स और उनकी असुरक्षा के बारे में पूछा, तो रोहित ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे सोशल मीडिया से बहुत अधिक अफेक्ट होते हैं, उन लोगों से जिन्हें वे नहीं जानते हैं।’ लगता है कि वे बहुत असुरक्षित हैं, मेरा मतलब है कि मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन हो सकता है कि उनकी अपनी कोई बात हो क्योंकि वे इस पीढ़ी में पैदा हुए हैं।’

करण ने बताया कि ‘अब के एक्टर्स 70 या 80 या 90 के दशक के एक्टर्स से बिल्कुल अलग मल्टी-स्टारर फिल्में चुन रहे हैं। अजय ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उनके पास सोलो परफॉर्मेंस करने के लिए कॉन्फिडेंस है। उन्हें यह तय करने में 3 साल लग जाते हैं कि उन्हें यह करना है या नहीं।’ इस पर करण, अजय से काफी हद तक सहमत भी दिखे।

‘लोगों को यह एहसास नहीं है कि सफलता तक पहुंचने के लिए कई पीढ़ियों ने कड़ी मेहनत की है। यह कोई आसान कहानी नहीं है।’ ‘चाहे आप इंडस्ट्री से हों या न हों, सबके लिए स्ट्रगल बराबर है और मेहनत तो उतनी ही करनी पड़ती है।’ अजय ने अपनी टूटी एड़ियों, एक्शन सीक्वेंस करते समय लगी चोट की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘लोग आपकी कड़ी मेहनत के उस हिस्से को नहीं देखते हैं, वे बस सोचते हैं कि सब कुछ हमें सौंप दिया गया है।’