HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Agniveer Reservation: अग्निवीरों को CISF-BSF भर्ती में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण, शारीरिक दक्षता में भी मिलेगी छूट

By Sushama Chauhan

Published on:

Agniveer Reservation

Summary

Agniveer Reservation

विस्तार से पढ़ें:

Agniveer Reservation: अब सीआईएसअफ और बीएसएफ दोनों की कांस्टेबल भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा आय़ु सीमा और शारीरिक परीक्षण में भी छूट दी जाएगी। दोनों सशस्त्र बलों के प्रमुखों ने इसकी घोषणा की। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले वर्ष सीएपीएफ में पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण देने की घोषणा की थी।

Agniveer Reservation
Agniveer Reservation

Agniveer Reservation: अग्निवीर भर्ती में आरक्षण का नया नियम आ चुका है। इसे केंद्रीय सुरक्षा बलों में लागू किया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसफ और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी सीआईएसएफ में अग्निवीर भर्ती में 10% आरक्षण लागू होगा। इस अनुसार जो BSF और CISF में अब अग्निवीर के जितने भी पदों पर भर्तियां निकलेंगी, उनमें से 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगे।

विभिन्‍न मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अग्‍निवीरों की नियुक्‍ति को लेकर सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के संबंध में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके तहत सीआईएसएफ भी पूर्व अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया तैयार कर रहा है।’ सीआईएसएफ प्रमुख ने कहा कि इसका फायदा न केवल सिर्फ पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा, बल्कि सीआईएसएफ के लिए भी यह काफी फायदेमंद साबित होगा, क्‍योंकि सीआईएसएफ को प्रशिक्षित कर्मचारी मिलेगे।

Agniveer Reservation: उम्र और फिजिकल में मिलेगी छूट

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की प्रमुख नीना सिंह ने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। CISF भी पूर्व अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया तैयार कर रहा है।’ उन्होंने बताया कि Agniveer Physical परीक्षा में भी पूर्व अग्निवीरों को छूट दी जाएगी और आयु सीमा में भी ढील दी जाएगी। पहले साल में अग्निवीर एज लिमिट में 5 वर्ष की छूट होगी। जबकि बाद के वर्षों में यह तीन वर्ष होगी। इससे CISF को भी लाभ होगा। क्योंकि बल को प्रशिक्षित और अनुशासित जवान मिलेंगे।’

Agniveer Reservation: ये मिलेगा अग्निवीरों को लाभ

  • अग्निवीर योजना के तहत जान गंवाने वाले जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाता है, रक्षामंत्री ने आज खुद इस बात को दोहराया है।
  • इसके अलावा, अग्निवीर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हैं, इसलिए उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाता है।
  • उनके शहीद होने के बाद उनके परिवार को लाभ मिलते हैं
  • कल्याण निधि के तहत बैंक डिफेंस सर्विस अकाउंट बीमा (एमओयू के अनुसार) परिवार को निम्नलिखित राशि मिलेगी:-
  • बीमा राशि – ₹48 लाख
  • आयु महिला कल्याण निधि – ₹30 हजार
  • अंतिम संस्कार के खर्चे के लिए राशि – ₹9 हजार
  • एसीडब्ल्यूएफ – ₹8 लाख
  • अनुग्रह राशि – ₹44 लाख
  • इसके अलावा, परिवार को 4 साल की सैलरी का बचा हुआ पैसा भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: Indian Air Force Agniveer: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जल्द होगे आवेदन शुरू

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !