डेस्क: एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मंकी मैन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ एक्टर देव पटेल ने फिल्म का डायरेक्शन किया और इसमें एक्टिंग करते भी दिख रहे हैं। इसी फिल्म से शोभिता धुलिपाला ने भी हॉलीवुड में एंट्री मारी ही। 3 मिनट से लंबे इस ट्रेलर में देव उन भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ खड़े हैं और उससे बदला लेने की ताक में दिख रहे। दरअसल वो उनसे अपनी मां की हत्या का बदला लेने का प्लान कर रहा जो आज भी गरीबों और मजबूर लोगों को पीड़ित कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी भारत पर बेस्ड है और ये हनुमान की कथा से प्रेरित दिख रही है। ट्रेलर में देव के किरदार को एक अंडरग्राउंड फाइट क्लब में दिखाया जा रहा है जिसे पैसों के लिए कुछ फेमस फाइटर्स जाकर पीटते हैं। लड़ाई के दौरान वह गोरिल्ला वाला मुखौटा पहनते हैं। इस ट्रेलर में देव के बचपन की झलकियां हैं जिसमें वह अपनी मां के साथ समय वक्त बिताता दिख रहा और कैसे उनकी जिंदगी खत्म हो गई। इसमें दिखाया गया है कि जैसे-जैसे वह बड़ा होता है देव दुश्मनों से बदला लेने के तमाम तरीके ढूंढता है जिन्होंने उससे उसका सब कुछ छीन लिया है।
‘मेरी पहली हॉलीवुड फिल्म मंकी मैन का ट्रेलर’
फिल्म से हॉलीवुड में कदम बढ़ा चुकीं शोभिता धुलिपाला ने शुक्रवार रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी पहली हॉलीवुड फिल्म मंकी मैन का ट्रेलर शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है। 5 अप्रैल को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ उनके इस पोस्ट पर इंडस्ट्री से कॉमेंट्स आ रहे हैं। अनुराग कश्यप ने कहा- शानदार दिख रही हैं। आदर्श गौरव ने कहा- इसे लेकर बहुत बहुत बहुत अधिक उत्साहित हू, एकदम मेंटल लग रहा।’ आम पब्लिक देव और शोभिता को साथ देखकर खुश हैं। काफी लोगों ने इस ट्रेलर को माइंड ब्लोइंग बताया है।
‘मंकी मैन’ 5 अप्रैल को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज
बताते चलें कि ‘मंकी मैन’ 5 अप्रैल को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। देव ने अपनी ऑरिजनल कहानी का निर्देशन किया है और पॉल अंगुनावेला और जॉन कोली के साथ स्क्रीनप्ले किया है। इस फिल्म में देव और शोभिता के अलावा मकरंद देशपांडे, सिकंदर खेर, शार्ल्टो कोपले, पितोबाश, विपिन शर्मा, अदिति कालकुंटे और अश्विनी कालसेकर भी हैं।
‘मंकी मैन’ को देव ने किया है प्रड्यूस
‘मंकी मैन’ को देव पटेल, जोमन थॉमस, जॉर्डन पील, विन रोसेनफेल्ड, इयान कूपर, बेसिल इवानिक, एरिका ली, क्रिस्टीन हैबलर और अंजय नागपाल ने मिलकर प्रड्यूस किया है। इसके एग्जेक्यूटिव प्रड्यूसर जोनाथन फ़ुहरमैन, नताल्या पावचिंस्काया, आरोन एल. गिल्बर्ट, एंड्रिया स्प्रिंग, एलिसन-जेन रोनी और स्टीवन थिबॉल्ट हैं।