HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

10 किलोमीटर पैदल चलकर मंगलेट ने लिया भूस्खलन की चपेट में आए स्कूल का जायजा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

हरिपुरधार : चौपाल के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट ने वीरवार देर शाम करीब 10 किलोमीटर पैदल चलकर राजकीय उच्च पाठशाला बाग का दौरा किया।उन्होंने स्कूल प्रबंधन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और मौके से प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर मामले को गंभीरता से लेने की बात कही।  ...

विस्तार से पढ़ें:

हरिपुरधार : चौपाल के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट ने वीरवार देर शाम करीब 10 किलोमीटर पैदल चलकर राजकीय उच्च पाठशाला बाग का दौरा किया।उन्होंने स्कूल प्रबंधन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और मौके से प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर मामले को गंभीरता से लेने की बात कही। 

पूर्व विधायक के पहुंचने से पहले एसडीएम कुपवी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्कूल प्रबंधन को आश्वासन दिलाया कि 15 दिन के भीतर स्कूल में कक्षाएं चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। स्कूल के प्रभारी ओमप्रकाश कन्याल ने बताया कि पूर्व विधायक व एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद का आश्वासन स्कूल प्रबंधन को दिया है।

आपको बता दें कि 25 सितंबर को भूस्खलन के कारण स्कूल की 2 मंजिला बपूरी बिल्डिंग तबाह हो गई।