HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

पुतिन के बाद कौन करेगा रूस पर राज, क्रेमलिन के भीतर खोजा जा रहा उत्तराधिकारी

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

रूसी सरकार के सूत्रों के हवाले से मेडुजा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि राजनीति के कुलीन लोग अब ‘पुतिन के बाद के भविष्य’ के बारे में बात कर रहे हैं

मेडुजा की रिपोर्ट के अनुसार क्रेमलिन अधिकारी खुफिया तौर पर पुतिन के संभावित उत्तराधिकारियों की एक लिस्ट पर चर्चा कर रहे हैं। संभावित उम्मीदवारों के रूप में मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव और फर्स्ट डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ सर्गेई किरियेंको के नाम सामने आ रहे हैं।

यूक्रेन पर हमला करने वाला रूस कई संकटों से जूझ रहा है। आर्थिक प्रतिबंधों के अलावा एक राजनीतिक संकट की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। क्रेमलिन के अंदरूनी लोग गुप्त रूप से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के संभावित उत्तराधिकारियों की सूची पर चर्चा कर रहे हैं, अगर उन्हें यूक्रेन पर हमला करने के लिए सत्ता से बाहर कर दिया जाता है या वह बीमार पड़ जाते हैं। एक स्वतंत्र रूसी अखबार ने इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों ने रूस की आर्थिक कमर तोड़ दी है जिससे जनता में सरकार और क्रेमलिन के प्रति असंतोष बढ़ रहा है। फरवरी में जब रूस ने हमला शुरू किया था तो रूसी जनता ने इसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था।

पुतिन के बाद कौन करेगा रूस पर राज, क्रेमलिन के भीतर खोजा जा रहा उत्तराधिकारी

रूसी सरकार के सूत्रों के हवाले से मेडुजा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि राजनीति के कुलीन लोग अब ‘पुतिन के बाद के भविष्य’ के बारे में बात कर रहे हैं। क्रेमलिन के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, ‘ऐसा नहीं है कि वे पुतिन को तत्काल बाहर कर देना चाहते हैं या वे कोई साजिश रच रहे हैं लेकिन एक सहमति या इच्छा है कि वह (पुतिन) आने वाले समय में संभवतः देश पर शासन नहीं करेंगे।’ एक दूसरे सूत्र के हवाले से अखबार ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है लेकन वह बाद में सबकुछ ठीक कर सकते हैं, यूक्रेन के साथ कोई समझौता करके।’

मेडुजा की रिपोर्ट के अनुसार क्रेमलिन अधिकारी खुफिया तौर पर पुतिन के संभावित उत्तराधिकारियों की एक लिस्ट पर चर्चा कर रहे हैं। संभावित उम्मीदवारों के रूप में मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव और फर्स्ट डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ सर्गेई किरियेंको के नाम सामने आ रहे हैं। रूस के कुलीन लोग यह बात जानते हैं कि पुतिन को सत्ता से हटाने का एकमात्र रास्ता यही है कि उनके गंभीर रूप से बीमार पड़ने का इंतजार किया जाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सूत्रों ने अखबार को बताया, ‘लोग तंग आ चुके हैं लेकिन फिर भी अपनी नौकरी कर रहे हैं और युद्ध लड़ रहे अपने देश की मदद कर रहे हैं।’ लंबे समय से इस तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं कि पुतिन गंभीर रूप से बीमार हैं। न्यू लाइंस मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार एक रूसी कुलीन को यह कहते सुना गया था कि पुतिन ‘बेहद बीमार हैं और उन्हें ब्लड कैंसर है।’ कई बार पुतिन का इंटरव्यू लेने वाले फिल्म डायरेक्टर ओलिवर स्टोन का कहना है कि पुतिन को पहले कैंसर था लेकिन वह ठीक हो गए थे।

--advertisement--