डेस्क: ‘फाइटर’ की रिलीज को अब बस दो दिन बचे हैं। 25 जनवरी 2024 को ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर स्टारर यह एक्शन फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म से बॉलीवुड को बहुत उम्मीदें हैं। खासकर ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘मैं अटल हूं’ के बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद साल का पहला बड़ा दारोमदार ‘फाइटर’ से है। अच्छी बात यह है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी अच्छे हैं, लेकिन अगर इसे पहले दिन बंपर ओपनिंग लेनी है, तो दो दिनों में पूरा जोर लगाना होगा।
‘पठान’ फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ की एडवांस बुकिंग शनिवार, 20 जनवरी से शुरू हुई है। रविवार रात तक जहां फिल्म के 87 हजार से अधिक टिकटों की बुकिंग हो चुकी थी, वहीं सोमवार रात तक इसके 1 लाख 15 हजार 185 टिकट बिक चुके हैं। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में सोमवार को ‘फाइटर’ के ओपनिंग डे के लिए करीब 28,000 टिकटों की बिक्री हुई है। इस तरह फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से 3.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। एक दिन पहले यह संख्या 2.80 करोड़ रुपये थी। फिल्म के शोज की संख्या भी बढ़कर अब 8777 हो गई है।
आंध्र और निजाम सर्किट में अच्छी एडवांस बुकिंग
गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही ‘फाइटर’ एक हाई-ऑक्टेन एरियल एक्शन फिल्म है। ट्रेलर से साफ है कि सिद्धार्थ ने देशभक्ति के जज्बे को कूट-कूटकर भरा है। जाहिर तौर पर, फिल्म की तुलना हॉलीवुड की कल्ट फिल्म ‘टॉप गन’ से भी हो रही है। फिलहाल, एडवांस बुकिंग के ट्रेंड को देखकर यही लग रहा है कि ‘फाइटर’ को आंध्र और निजाम सर्किट में बढ़िया रेस्पॉन्स मिला है, जबकि मास हिंदी सर्किट में इसकी पूछ बाकी दूसरी बड़ी फिल्मों के मुकाबले थोड़ी कम है। हालांकि, रिलीज के बाद यह ट्रेंड बदल सकता है। फिल्म दर्शकों को पसंद आती है तो यह बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक टिकी रहेगी।
‘पठान’ से पीछे और ‘पद्मावत’ से आगे रहेगी ‘फाइटर’!
बीते साल 25 जनवरी 2023 को सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में रिलीज ‘पठान’ रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया था। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज फिल्मों में सबसे तगड़ी ओपनिंग पाने वालों में ‘पठान’ के बाद ‘पद्मावत’ है, जिसने 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘फाइटर’ की एडवांस बुकिंग को देखकर फिलहाल अनुमान यही है कि यह फिल्म पहले दिन 25-30 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी। लेकिन इसके लिए मंगलवार और बुधवार को एडवांस बुकिंग में फिल्म को जोर लगाना होगा। फिल्म की एक बड़ी समस्या यह भी है कि इसका बजट 250 करोड़ रुपये है। यानी कि फिल्म को हिट साबित होने के लिए कम से कम 255 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी।