ऊना (रीना कुमारी) : अद्वैता फाउंडेशन ऊना द्वारा जतिन लाल उपायुक्त से शिष्टाचार भेंट की और उनका ऊना आने पर स्वागत किया। अद्वैता फाउंडेशन के माध्यम से किडनी की बीमारी से ग्रसित बलबीर गाँव दिलमा और मनजीत कुमार निवासी दौलतपुर को 10,000 की मदद की।
उन्होने अपनी तरफ़ से दोनों को 5000-5000 की मदद की और आगे भी उनकी दवाइयों का मासिक खर्च उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अद्वैता फाउंडेशन को हर संभव मदद व किसी भी मरीज़ की हर मुमकिन मदद करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर इंद्रजीत, जसबीर, अधिवक्ता लविका कटोच, मनमोहन कसाना , रेणु, मोनिका, रीना भी उपस्थित रहे। संयोजक मोनिका सिंह ने बताया कि फाउंडेशन हर तरह से समाज की सेवा में योगदान देगें।