HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

अद्वैता फाउंडेशन के  सदस्यों ने DC ऊना जतिन लाल का कार्यभार संभालने पर किया स्वागत

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

ऊना (रीना कुमारी) : अद्वैता फाउंडेशन ऊना द्वारा  जतिन लाल उपायुक्त  से शिष्टाचार भेंट की और उनका ऊना आने पर स्वागत किया। अद्वैता फाउंडेशन  के माध्यम से किडनी की बीमारी से ग्रसित बलबीर  गाँव दिलमा और मनजीत कुमार निवासी दौलतपुर को 10,000 की मदद की। उन्होने  अपनी तरफ़ से दोनों ...

विस्तार से पढ़ें:

ऊना (रीना कुमारी) : अद्वैता फाउंडेशन ऊना द्वारा  जतिन लाल उपायुक्त  से शिष्टाचार भेंट की और उनका ऊना आने पर स्वागत किया। अद्वैता फाउंडेशन  के माध्यम से किडनी की बीमारी से ग्रसित बलबीर  गाँव दिलमा और मनजीत कुमार निवासी दौलतपुर को 10,000 की मदद की।

उन्होने  अपनी तरफ़ से दोनों को 5000-5000 की मदद की और आगे भी उनकी दवाइयों का मासिक खर्च उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अद्वैता फाउंडेशन को हर संभव मदद व  किसी भी मरीज़ की हर मुमकिन मदद करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर इंद्रजीत, जसबीर, अधिवक्ता लविका कटोच, मनमोहन कसाना , रेणु, मोनिका, रीना भी उपस्थित रहे। संयोजक मोनिका सिंह ने बताया कि फाउंडेशन हर तरह से समाज की सेवा में योगदान देगें।