HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Bigg Boss 18 eviction- अभिनेता शहजादा धामी हुए घर से बाहर!!!

By Shubham

Verified

Published on:

Follow Us

बिग बॉस सीजन 18 का एक महीना लगभग पूरा हो चुका है, और अब तक इस शो से चार लोग बाहर हो चुके हैं। हाल ही में अभिनेता शहजादा धामी दिवाली के खास वीकेंड पर शो से बाहर हुए।

Bigg Boss 18 eviction- अभिनेता शहजादा धामी हुए घर से बाहर!!!

इससे पहले उनकी करीबी दोस्त, अभिनेत्री नायरा बनर्जी भी शो से बाहर हो चुकी थीं। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में शहजादा का सफर छोटा रहा और वह एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में उभरने में सफल नहीं हो पाए।शहजादा धामी पहले से ही अपने शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से निकाले जाने के कारण चर्चा में थे। उन्होंने शो के निर्माता राजन शाही पर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए थे।

शहजादा का मानना था कि बिग बॉस 18 में आने का उद्देश्य उनकी छवि को सुधारना था। हालांकि, शो में उनका व्यवहार विवादों में रहा, और उन्होंने कई बार झगड़े किए।एक इंटरव्यू में, शहजादा ने अपनी “एटीट्यूड” की अफवाहों पर जवाब देते हुए कहा, “लोग हमेशा आपके बारे में बातें करते रहते हैं। ये उनकी आदत है। लेकिन जब तक आप खुद कुछ देख या अनुभव नहीं करते, हर बात पर यकीन करना सही नहीं है। कई बार सच भी झूठ की तरह दिखता है। झूठ चाहे धीरे बोला जाए या तेज, लोग उसे सुन ही लेते हैं।”उन्होंने आगे कहा कि बिग बॉस में जरूरी नहीं कि लड़ाई-झगड़े से ही कुछ हासिल हो।

“अगर सब एक-दूसरे का सम्मान करें और परिवार जैसा व्यवहार करें तो बेहतर रहेगा। मेरे लिए संयम ही मेरी ताकत है, इससे आप सही निर्णय ले सकते हैं। मेरे लिए चिल्लाना और लड़ना कंटेंट नहीं है। मैं दूसरों को खुश करने के लिए नहीं हूं।”