HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

बंदूक के साथ ट्रेनिंग ले रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता, फोटो व वीडियो वायरल

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

कार्यकर्ताओं को हथियारों के साथ देखा गया है जिसपर सवाल उठ रहे हैं हालांकि इनका कहना है कि खुद की रक्षा के लिए वे यह ट्रेनिंग ले रहे थे

कर्नाटक: सोशल मीडिया पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तस्वीरें व वीडियोज वायरल हो रहे हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा और एयर गन की ट्रेनिंग मिल रही है। सूत्रों के अनुसार, यह कैंप शौर्य परिक्षण वर्ग का हिस्सा है जो कोडागु जिले के पोन्नमपेट स्थित साई शंकर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में चला। बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने बताया कि प्रतिभागियों को खुद की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया था लेकिन इनके बीच हथियारों का वितरण नहीं किया गया।

जिस स्कूल में कैंप लगे थे वहां के अधिकारियों ने बताया कि परिसरों का इस्तेमाल कई सालों तक परिक्षण वर्ग की ट्रेनिंग के लिए किया जाता रहा है लेकिन हथियारों की ट्रेनिंग को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने ट्रेनिंग कैंप को लेकर चिंता जताई। तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा के AICC इंचार्ज व विधायक दिनेश गुंडु राव ने ट्वीट में बताया, ‘बजरंग दल के सदस्यों को हथियारों की ट्रेनिंग क्यों मिल रही है? बगैर लाइसेंस के हथियारों की ट्रेनिंग अपराध नहीं है ? क्या यह आर्म्स एक्ट 1959, आर्म्स रूल्स 1962 का उल्लंघन नहीं है? और @BJP4India नेता इसे खुले तौर पर कैसे सपोर्ट कर सकते हैं या शामिल हो सकते हैं।’

बंदूक के साथ ट्रेनिंग ले रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता, फोटो व वीडियो वायरल

कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने ट्वीट कर कहा, ‘इस उम्र में अधिकांश युवा सपनों को पूरा करने की कोशिश में लगे रहते हैं। कर्नाटक में धर्म के नाम पर युवाओं को इस तरह की ट्रेनिंग देकर बजरंग दल उनकी जिंदगी तबाह कर रहा है। इसे किसी भी कीमत पर रोकने की जरूरत है। पुलिस ने कहा कि उन्हें अब तक इस मामले किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।